IND vs AUS 3rd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जहां टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच को मेजबान कंगारुओं ने 10 विकेट से जीतने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब तीसरे टेस्ट मैच को लेक सभी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं, जिसको लेकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें एडिलेड टेस्ट मैच में मिली जीत के बावजूद एक बड़ा बदलाव किया गया है, जिसकी पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
हेजलवुड की हुई प्लेइंग 11 में वापसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच को लेकर प्लेइंग 11 में हुए बदलाव की जानकारी देने के साथ बताया कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जो पिछले मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे, वह इस टेस्ट मैच के लिए फिट हो गए हैं और वह स्कॉट बोलैंड की जगह पर शामिल किए जाएंगे। हेजलवुड एडिलेड टेस्ट मैच से ठीक पहले साइड स्ट्रेन में दिक्कत होने की वजह से नहीं खेल सके थे। बोलैंड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, जिसमें वह 5 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल होने से पहले हेजलवुड का फिटनेस टेस्ट भी हुआ था, जिसे उन्होंने पास किया।
भारत के खिलाफ हेजलवुड का है बेहतरीन रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए जोश हेजलवुड का प्लेइंग 11 में वापस आने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनका भारतीय टीम के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड भी है, जिसमें अब तक उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 25.55 के औसत से 56 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने चार बार एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है। हेजलवुड के अलावा ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में कोई और बदलाव नहीं किया गया है, जिससे साफ है कि वह तीन प्रमुख तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी।
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सविनी, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, गैरी कस्टर्न के बाद अब इस कोच ने दिया इस्तीफा
गुजरात के कोचिंग स्टॉफ में बड़े बदलाव, 41 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाला बना बॉलिंग कोच
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #ऑसटरलय #न #गब #टसट #क #लए #कय #अपन #पलइग #क #ऐलन #जत #क #बद #India #Hindi
[source_link