0

IND vs AUS: 6 विकेट लेकर बुमराह ने मचाया तहलका, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय – India TV Hindi

Image Source : GETTY
jasprit bumrah

Jasprit Bumrah Wickets In Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिल पाया। इसी वजह से वह मैच में अकेले पड़ गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनका स्पैल तो किसी तरह से निकाल लिया, लेकिन बाकी के गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए। 

सिर्फ कपिल देव से पीछे हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 28 ओवर गेंदबाजी करते हुए 76 रन दिए और उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 12वां पांच विकेट हॉल है। बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। उनके पहले कपिल देव ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 51 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज: 

  • कपिल देव- 51 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह- 50 विकेट
  • अनिल कुंबले- 49 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन-40 विकेट
  • बिशन सिंह बेदी- 35 विकेट

रविचंद्रन अश्विन की कर ली बराबरी

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बहुत ही अच्छा खेल दिखा रहे हैं और टीम इंडिया के लिए संकटमोचन साबित हुए हैं। अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। बुमराह ने WTC 2023-25 में कुल 63 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अश्विन ने भी इतने ही विकेट चटकाए हैं। 

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज: 

  • जसप्रीत बुमराह-63 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन-63 विकेट
  • मिचेल स्टार्क-61 विकेट
  • पैट कमिंस-58 विकेट
  • जोश हेजलवुड-57 विकेट

यह भी पढ़ें: 

ENG W vs SA W: इस खिलाड़ी ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक, तोड़ा 26 साल पुराना कीर्तिमान

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #वकट #लकर #बमरह #न #मचय #तहलक #ऑसटरलय #म #ऐस #महरकरड #बनन #वल #सरफ #दसर #भरतय #India #Hindi
[source_link