भारतीय टीम अभी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां पर वह चार मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। टीम इंडिया ने इस दौरे पर अपना पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जिसमें उन्होंने 61 रनों से मैच को अपने नाम किया। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में 10 नवंबर को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी ताकि इसे 1-1 की बराबरी पर लाया जा सके, ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच होगा इतने बजे शुरू
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के गकेबरहा में खेला जाएगा। डरबन में खेला गया मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू हुआ था, वहीं अब सीरीज का ये दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार एक घंटे पहले यानी रात शाम 7:30 पर शुरू होगा। ऐसे में ये मैच भारतीय फैंस के अनुसार सही समय पर खत्म होने की भी उम्मीद है। गकेबरहा को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 2 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हुई है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला लेना आसान काम नहीं होने वाला है।
टीम इंडिया उतर सकती बिना किसी बदलाव के
डरबन में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में जहां संजू सैमसन ने कमाल दिखाया तो वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई दोनों का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी नई गेंद से विकेट लेने में कामयाब रहे थे, ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के साथ उतरने का फैसला ले सकती है।
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा ने लिया बड़ा फैसला, तीन बार के ओलंपिक चैंपियन को बनाया अपना कोच
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या भारत जाएगा पाकिस्तान? ICC को मिला BCCI का जवाब
Latest Cricket News
Source link
#IND #क #बच #दसर #ट20 #मकबल #क #समय #म #हआ #बदलव #इतन #बज #शर #हग #मच #India #Hindi
[source_link