0

Indore: इंदौर में अब रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक नहीं कोई उड़ान नहीं, 27 अक्टूबर से लागू होगा विंटर शेड्यूल


इंदौर एयरपोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर सहित देश के सभी विमानतलों पर 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। इस शेड्यूल में इंदौर से कोई नहीं उड़ान नहीं है। कुछ उड़ानों का समय भी बदला है। इस कारण अब इंदौर एयरपोर्ट से रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक कोई उड़ान नहीं होगी।

Trending Videos

 

पहले इंदौर से शारजाह के लिए रात 12 बजे के बाद इंदौर से विमान उड़ान भरता था, लेकिन अब यह उड़ान 11.55 बजे ही इंदौर से रवाना हो जाएगा। पुणे से रात 1.40 बजे इंदौर आने वाली उड़ान भी अब सुबह 5 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी और सुबह छह बजे इंदौर पहुंचेगी।

 

कोरोना के पहले इंदौर में 24 घंटे एयरपोर्ट खुला रहता था। इसके चलते रात के लिए अलग से स्टाॅफ रहता था, लेकिन बाद में रनवे की मरम्मत के कारण रात में उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। इसके बाद रात और अलसुबह उड़ानों की संख्या कम हो गई थी। अब विंटर शेड्यूल के कारण रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक इंदौर से कोई विमान टेकआफ नहीं होगा और न ही विमानों की लैंडिग होगी।

 

बेंगलुरु की उड़ान भी सुबह छह बजे बाद जाएगी

इंदौर से बेंगलुरु की उड़ान पहले सुबह पांच बजे जाती थी। इस उड़ान में यात्री संख्या भी अच्छी रहती थी। अब यह उड़ान सुबह 6.10 बजे इंदौर से रवाना होगी। इसके अलावा बेंगलुरु से देर रात को इंदौर के लिए आने वाली उड़ान भी वहां से जल्दी उड़ान भरेगी और रात को 12 बजे से पहले इंदौर पहुंच जाएगी। वहीं इंदौर से जबलपुर की उड़ान भी सुबह छह बजे के बाद सात बजे इंदौर से रवाना होगी।

Source link
#Indore #इदर #म #अब #रत #बज #स #सबह #छह #बज #तक #नह #कई #उडन #नह #अकटबर #स #लग #हग #वटर #शडयल
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-now-there-will-be-no-flights-in-indore-from-12-midnight-to-6-am-winter-schedule-will-be-implemented-f-2024-10-21
2024-10-21 01:16:44