0

Indore: मेयर पुष्य मित्र भार्गव अफसरों से बोले-खजराना-बंबई बाजार भी जाओ,आपको हमारे बाजार दिखते है


मेयर पुष्य मित्र भार्गव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दीपावली के त्योहार के समय शुरू हुई अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर दुकानदारों में रोष है। वे बोल रहे है कि इससे हमारा व्यापार प्रभावित हो रहा है। मेयर को बुधवार को इसे लेकर बयान जारी करना पड़ा कि रेहड़ी वाले फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को कोई परेशानी नहीं आएगी। वे सामान बेच सकते है।

 

उधर गुरुवार को भगवा दुपट्टा पहने मेयर एक वीडियों में अतिक्रमण विरोधी दस्ते को कहते नजर आए कि दीपावली पर दुकानदारों ने जो सजावट की है, वो मत हटाओ, वाहनों के चालान बना दो। आप चंदन नगर, खजराना बंबई बाजार जाओ न, आपको सब हमारे बाजार नजर आते है। आप पहले खजराना जाकर देखो, हमारे आदेश का पालन करो। व्यापारियों को परेशान मत करो।

 

फुटपाथ पर सामान बेचने वाले ने व्यापारी को मारी राॅड

इंदौर में कई प्रमुख मार्गों पर फुटपाथ और सड़कों पर भी अस्थाई दुकानें सज गई है। राजवाड़ा पर सबसे अस्थाई बाजार लगे है। इससे दुकानदार नाराज है, क्योकि सामान बेचने वाले दुकानों के सामने की जगह घेर कर बैठ गए है और विरोध करते पर झगड़ने पर उतर आते है।

गुरुवार रात को एक दुकानदार ने दुकान के सामने से ग्राहकों को रास्ता देने के लिए कहा तो फुटपाथ पर सामान बेचने वाले युवक ने राॅड से व्यापारी पर हमला कर दिया। दुकान पर बैठे अन्य कर्मचारी बीच बचाव करने पहुंचे।

 

Source link
#Indore #मयर #पषय #मतर #भरगव #अफसर #स #बलखजरनबबई #बजर #भ #जओआपक #हमर #बजर #दखत #ह
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-mayor-pushya-mitra-bhargava-told-the-officers-go-to-khajrana-bombay-market-also-you-see-our-markets-2024-10-24
2024-10-24 04:21:37