0

Indore Holkar Science College: 150 शिक्षकों को बंधक बनाने वाले 4 छात्र बर्खास्त, होली मनाने से मना करने पर किया था हंगामा

इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में हंगामे के मामले में कॉलेज प्रबंधन ने चार छात्रों आलेख द्विवेदी, पीयूष, सचिन राजपूत और सना दीक्षित को दोषी पाते हुए कॉलेज से बर्खास्त कर दिया। अभिभावकों को अपील का मौका दिया गया है। प्रशासनिक रिपोर्ट में भी छात्र दोषी पाए गए थे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 27 Feb 2025 05:38:53 PM (IST)

Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 05:45:18 PM (IST)

होलकर साइंस कॉलेज की अनुशासन समिति की बैठक में सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया।

HighLights

  1. हंगामा करने वाले चार छात्र बर्खास्त, दी जाएगी टीसी।
  2. प्राचार्या सहित 150 शिक्षकों को बना लिया था बंधक।
  3. अभिभावकों को अपील करने का अवसर दिया जाएगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में हुए हंगामे के मामले में कॉलेज प्रबंधन ने सख्त कदम उठाते हुए चार विद्यार्थियों को कॉलेज से बर्खास्त कर दिया है। कॉलेज की 9 सदस्यीय अनुशासन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसके बाद प्रबंधन ने बकायदा आदेश जारी किया।

छात्रों को दी जाएगी टीसी

बर्खास्त होने वाले छात्रों में आलेख द्विवेदी, पीयूष, सचिन राजपूत और सना दीक्षित शामिल हैं। कॉलेज प्रबंधन के आदेश के अनुसार इन विद्यार्थियों को कॉलेज से निकाला जाएगा और उनके स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) जारी किए जाएंगे।

अभिभावकों को अपील करने का मौका

हालांकि, छात्रों के अभिभावकों को अपील करने का मौका दिया गया है। यदि अभिभावक कॉलेज प्रबंधन के समक्ष अपील करते हैं, तो अनुशासन समिति उनकी अपील पर विचार कर सकती है और सजा में कुछ राहत देने पर निर्णय ले सकती है। प्रशासन की जांच रिपोर्ट में भी इन चारों छात्रों को हंगामे का दोषी पाया गया था।

150 से अधिक शिक्षकों को बनाया था बंधक

सोमवार को होली आयोजन को लेकर छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच विवाद हो गया था। अनुमति न मिलने से नाराज एबीवीपी और छात्रों ने मिलकर जमकर प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन सहित 150 से अधिक प्रोफेसरों को करीब 30 मिनट तक हॉल में बंधक बना लिया।

छात्रों ने प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर दिया और बिजली सप्लाई भी काट दी। खिड़की से बाहर निकलकर एक कर्मचारी ने गेट खोला और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकले। इस घटना के बाद कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कड़ा कदम उठाया गया है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-holkar-science-college-4-students-created-a-ruckus-in-sacked-150-teachers-were-held-hostage-8381549
#Indore #Holkar #Science #College #शकषक #क #बधक #बनन #वल #छतर #बरखसत #हल #मनन #स #मन #करन #पर #कय #थ #हगम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-holkar-science-college-4-students-created-a-ruckus-in-sacked-150-teachers-were-held-hostage-8381549