0

Indore Loot Case: तुकोगंज लूट कांड में पुलिस अब तक खाली हाथ… चोरी की बाइक से आए थे आरोपी, बंदूक लोड कर धमकाया था

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पॉश इलाके तुकोगंज में हुई लूट की वारदात के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्तार से दूर हैं। इंदौर के साथ ही आसपास के शहरों में तलाश की जा रही है। अब तक मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 09:34:02 AM (IST)

Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 10:55:18 AM (IST)

सीसीटीवी वीडियों में दोनों आरोपी नजर आ रहे हैं। (इनसेट- बिल्डिंग जिसकी पार्किंग में लूट कांड को अंजाम दिया गया और तुकोगंज पुलिस थाना)

HighLights

  1. ग्वालटोली से चुराया था वारदात में उपयोग वाहन
  2. तलाश में उज्जैन, भोपाल, देवास भी भेजी पुलिस टीम
  3. CCTV कैमरे में बदमाशों का हुलिया साफ नजर आया

नईदुनिया, इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में आरएस भंडारी मार्ग स्थित एक बिल्डिंग में बिल्डर से लूट की वारदात में उपयोग किए गए दोपहिया वाहन को बदमाशों ने रविवार को ग्वालटोली से चुराया था। पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला कि यह वाहन छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र से चुराया गया था।

इसका फुटेज भी सामने आया है, जिसमें यही बदमाश नजर आ रहे हैं। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। दो टीमें इंदौर में अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं, तो तीन टीमों को उज्जैन, भोपाल और देवास भेजा गया है।

पुलिस को आकाश यादव ने बताया कि वह रात में 11.30 बजे वाहन (एमपी 09-वीयू 0843) घर के बाहर खड़ा कर गया था, लेकिन वहां सुबह नहीं मिला।

naidunia_image

बंदूक लोड की, शिकायत नहीं करने की दी धमकी

  • जिस बिल्डिंग में यह घटनाक्रम हुआ है, वहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। हालांकि अन्य बिल्डिगों में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के हुलिए साफ नजर आ रहे हैं।
  • बिल्डर कमलेश अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने बंदूक लोड की और अंदर रख ली। इस दौरान पीतल के दो कारतूस भी नीचे गिर गई। इन्हें बदमाशों ने उठाया।
  • फिर चाकू निकालकर कहा कि चुप रहना। यदि शिकायत की तो सभी को मार देंगे। यदि हम उस दौरान शोर मचाते या भागने का प्रयास करते तो वे हमारे ऊपर हमला भी कर सकते थे।

भागने के दौरान गिरी थी बाइक

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दोपहिया वाहन पर टोपी लगाए और नकाब पहने दो बदमाश नजर आ रहे हैं। बदमाश जब भाग रहे थे तो वह गिर गए। इस दौरान पीछे बैठे बदमाश की टोपी और जूते खुल गए।

इसके बाद वह जूते को हाथ में लेकर वाहन पर बैठ गया। यह वहां से गुजरने वाले राहगीर ने भी देखा, लेकिन उसे समझ ही नहीं आया कि क्या चल रहा है।

naidunia_image

गुप्ता परिवार के घर भी गए थे बदमाश

बदमाश अग्रवाल परिवार के घर जाने से पहले पास में रहने वाले गुप्ता परिवार के घर गए थे। यहां बाहर महिला खड़ी थी, जिससे बदमाशों ने पूछा था कि यहां कौन रहते हैं। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए।

घटनाक्रम को देखकर लगता है कि यह योजना बनाकर किया गया है। अग्रवाल परिवार पर बदमाशों की पहले से नजर थी। बदमाशों के साथियों की आसपास खड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है।

naidunia_image

विजय नगर में भी देर रात लूट

रविवार रात में विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पंकज चौरसिया के साथ भी रविवार रात लूट हुई है। बदमाशों ने उसकी कार को रोका और हाथ में पहना कड़ा और अंगूठी छीन ली। यह घटना भी दो बदमाशों ने की है। पुलिस ने फुटेज देखे लेकिन दोनों घटना में आरोपितों का पहनावा अलग है।

Source link
#Indore #Loot #Case #तकगज #लट #कड #म #पलस #अब #तक #खल #हथ #चर #क #बइक #स #आए #थ #आरप #बदक #लड #कर #धमकय #थ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-loot-case-tukoganj-incident-police-still-empty-handed-accused-came-on-stolen-bike-threatened-with-loaded-gun-8359027