इंदौर में एक 26 वर्षीय युवती ने आत्महत्या की। एक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। एक युवक पर उधारी के विवाद में हमला किया गया, और एक अन्य युवक पर स्टम्प, डंडे और चाकू से जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 05:54:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 05:54:00 PM (IST)
HighLights
- एमबीए की छात्रा ने फांसी पर लटककर आत्महत्या की
- हादसे में घायल व्यापारी से सरेराह 50 हजार रुपये लूटे
- उधारी के विवाद में युवक पर हमल, मामलों में केस दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर में एक 26 वर्षीय एमबीए की छात्रआ ने आत्महत्या कर ली। एक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। एक युवक पर उधारी के विवाद में हमला किया गया, और एक अन्य युवक पर स्टम्प, डंडे और चाकू से जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने मामलों केस दर्ज कर जांच शुरू की है। आगे पढ़ें इंदौर शहर की क्राइम की खबरें.
एमबीए की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाई
इंदैर के विजयनगर थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।विजयनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया है। छात्रा का लैपटाप और मोबाइल जब्त कर लिया है।एसआइ देवेंद्रसिंह सेंगर के मुताबिक युवती साधना चौधरी भिस्ती बाड़ी रायसेन की रहने वाली थी।
साधना बाम्बे अस्पताल के पास स्थित कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी, वह हॉस्टल में रहती थी। फांसी पर लटकता देख हॉस्टल संचालक की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव उतारा। एसआई के मुताबिक रूम में सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मोबाइल और लैपटाप जब्त कर लिया है। माइग्रेन और अस्थमा की मरीज बताई जा रही थी।रिश्तेदारों ने बीमारी से इन्कार किया है।
घायल से मदद के बहाने रुपये लूटे
इंदौर।बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से सरेराह 50 हजार रुपये लूट लिए।व्यापारी स्कूटर स्लीप होने के कारण गिरे थे।बदमाश मदद के बहाने आए और डिक्की से रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। पुलिस के मुताबिक घटना अशोक नगर निवासी निखिल कुमार जैन के साथ हुई है।
जैन ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को वह दोपहर करीब 12 बजे घर से मालवा मील स्थित गोदाम के लिए निकला था। 60 फीट रोड़ पर पराग जिम के सामने उनका स्कूटर स्लीप हो गया और वह नीचे गिर गए। बाइक सवार दो युवक मदद के लिए रुके और उन्हें संभाला।
युवकों ने पहले उपचार के लिए ले जाने का प्रयास किया। मना करने पर उन्होंनें फर्स्ट एड किट निकालने के लिए डिक्की खोली और रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। निखिल ने युवकों का पीछा किया तो 50 हजार रुपये निकाल लिए और 50 हजार रुपये फैंक कर भाग गए।
उधारी मांगने पर बीयर की बोतल मारी
विजयनगर थाना क्षेत्र में युवक पर दो लोगों ने हमला कर दिया। दोनों में उधारी के रुपये मांगने पर विवाद हुआ था।पुलिस ने देवेंद्र तोफान सिंह की शिकायत पर आरोपित छोटू जाटव निवासी सोलंकी नगर और उसके भाई रवि सोलंकी पर केस दर्ज कर लिया है। देवेंद्र ने छोटू और रवि से उधारी के रुपये मांगे थे।
युवक पर स्टम्प-डंडे और चाकू से हमला कर भागे
तिलक नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।उस पर स्टम्प,डंडे,लोहे की राड़ और चाकू से हमला कर दिया।पुलिस ने एक पर नामजद एफआइर दर्ज की है।घटना स्कीम-140 में मेडिकेप्स स्कूल के पीछे की है। अविरल महेंद्र कुमार जैन निवासी तिलक नगर एक्सटेंशन ने आरोपित यश जोशी और उसके साथियों पर केस दर्ज करवाया है।
अविरल के मुताबिक सोमवार रात वह श्वान को घुमाने गया था।आरोपित यश साथी के साथ और चाकू निकाला।उसने धमकाया और साथी कपिश के बारे में पूछताछ की।आरोपित ने साथियों के स्टम्प,डंडे,लोहे की राड़ लेकर बुला लिया।आरोपितों ने एकमत होकर अविरल पर हमला कर दिया।
Source link
#Indore #News #हसटल #म #MBA #क #छतर #न #क #आतमहतय #आग #पढ #इदर #क #Crime #बड #क #खबर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-mba-student-commits-suicide-in-hostel-read-further-crime-news-of-indore-8369153