0

Indore Police: पुलिस को चमका देने बदमाशों ने मुंडवाया सिर, अब पकड़ में आए तो ढोल-नगाड़ों संग निकाला जुलूस

इंदौर में रीजनल पार्क में पुलिसवालों पर हमला करने वाले सात बदमाशों को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपने सिर मुंडवा लिए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जुलूस निकाला।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 10:06:35 AM (IST)

Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 10:20:18 AM (IST)

पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ आरोपितों का जुलूस निकाला।

HighLights

  1. इंदौर में दो पुलिस जवानों पर बदमाशों ने कर दिया था हमला।
  2. आरोपितों ने पुलिस को चकमा देने के लिए मुंडवा लिया था सिर।
  3. 7 बदमाश आए पुलिस की पकड़ में, चार फरार की तलाश जारी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। रीजनल पार्क में पुलिसवालों पर हमला करने वाले सात बदमाशों को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपित सिर मुंडवा कर फरारी काट रहे थे। पुलिस ने आरोपितों की पिटाई की व रीजनल पार्क ले गई।

यहां ढोल-नगाड़ों के साथ सातों का जुलूस निकाला। शर्म के मारे सिर झुकाए बदमाश रास्तेभर कान पकड़कर माफी मांगते रहे। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा के मुताबिक घटना रविवार रात की है। आरोपित शुभम युवाओं की भीड़ लगाकर जन्मदिन मना रहा था।

पुलिस जवानों से की धक्का-मुक्की

naidunia_image

रहवासियों ने कंट्रोल रूम पर कॉल कर बताया कि युवक शराब के नशे में हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। सिपाही राहुल और पवन समझाने गए तो जवानों से धक्का-मुक्की की और शासकीय वाहन (बाइक) में तोड़फोड़ कर दी।

इन पर दर्ज हुआ केस

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज कर मंगलवार रात रोहित उर्फ अक्कू बटला पुत्र कालू सोलंकी नगर, लाला उर्फ सिकंदर पुत्र जगदीश सांवले, अर्जुन उर्फ गोलू पुत्र चुन्नीलाल गंगारे निवासी महादेव नगर, विक्की पुत्र हीरू नायक, अभिषेक पुत्र कोमल ओसवाल निवासी राजरानी नगर, सचिन पुत्र मोहनलाल मंडलोई निवासी छापरी और भोलू पुत्र मोहन कराले निवासी गणगौर नगर को पकड़ लिया।

naidunia_image

चकमा देने के लिए बदल लिया हुलिया

टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक आरोपितों ने पुलिस को चकमा देने की खूब कोशिश की। सिर मुंडवा कर हुलिया तक बदल लिया। चार आरोपित अभी भी फरार हैं।

इधर… चाकू अड़ाकर लूट करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

लसूड़िया पुलिस ने बायपास पर लूट करने वाले सलमान खान निवासी इलियास कालोनी और सुनील सिंह मेढ़ा निवासी सम्राट कालोनी को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान वे चोटिल हो गए। हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात स्टार चौराहा निवासी रवि कल्याणे के साथ हुई थी।

होटल संचालक के बेटे पर हमले का आरोप

सैलरी मांगने पर होटल संचालक के बेटे ने कर्मचारी पर हमला कर दिया। एरोड्रम पुलिस ने केस दर्ज किया है। फरियादी अमित हरिशंकर उमंग पार्क कॉलोनी ने अभिषेक उर्फ कालू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमित ने दिलीप बागड़ी के 60 फीट रोड स्थित होटल में काम किया था। रुपये मांगने पर दिलीप के बेटे कालू ने पीटा।

Source link
#Indore #Police #पलस #क #चमक #दन #बदमश #न #मडवय #सर #अब #पकड #म #आए #त #ढलनगड #सग #नकल #जलस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-police-arrests-7-miscreants-for-attacking-cops-takes-out-procession-8377799