0

Indore Sone Ke Bhav: सोने-चांदी के भाव में आई जबरदस्त कमी, 7 नवंबर को 1500 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

ट्रंप की जीत के बाद डॉलर की दर बढ़ने से रुपये में कमजोरी आई। इसके परिणामस्वरूप, करंसी बाजार में खरीदारी बढ़ी, जबकि बुलियन बाजार में बिकवाली से सोने-चांदी की कीमतें गिर गईं। फेड की बैठक में ब्याज दर कटौती की संभावना है, जो बाजारों को प्रभावित कर सकती है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 06:37:06 PM (IST)

Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 06:37:06 PM (IST)

सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट आई है।

HighLights

  1. ट्रंप की जीत से डॉलर की दर नई ऊंचाई पर।
  2. सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट।
  3. फेड की ब्याज दर कटौती से बाजार पर असर।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर की दर ने नई ऊंचाई छुई है, जबकि भारतीय रुपये की दर कमजोर हो गई है। इसके परिणामस्वरूप करंसी मार्केट में बड़े निवेशकों ने लेवाली की है, जबकि बुलियन मार्केट में बिकवाली बढ़ी है। इससे सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।

डॉलर की दर और रुपये की कमजोरी

ट्रंप की जीत के असर से डॉलर की दर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जिससे भारतीय रुपये की कीमत में गिरावट आई है। इससे करंसी बाजार में बड़े निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है, लेकिन बुलियन बाजार में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।

सोने-चांदी में गिरावट

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का असर अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में भी देखने को मिला। गुरुवार को कामेक्स वायदा में सोना 59 डॉलर टूटकर 2663 डॉलर प्रति औंस और चांदी 13 सेंट घटकर 32.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।

  • सोना केडबरी: 1500 रुपये घटकर 78750 रुपये प्रति दस ग्राम
  • चांदी चौरसा: 2400 रुपये घटकर 92600 रुपये प्रति किलो

ज्वेलर्स बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेड की बैठक में ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद भारतीय बाजारों में कुछ स्थिरता आ सकती है, लेकिन अगर ब्याज दर स्थिर रहती है या 0.50 प्रतिशत की कटौती होती है तो बाजार में उठापटक जारी रहेगी।

फेड के ब्याज दर पर फैसले का असर

अमेरिकी फेड की बैठक में ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की संभावना जताई जा रही है, जबकि ब्याज दर स्थिर रहने की संभावना मात्र दो प्रतिशत है। अगर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटती है तो बाजार सामान्य रहेंगे, लेकिन यदि ब्याज दर स्थिर रहती है या अधिक कटौती होती है, तो बाजार में भारी मंदी देखी जा सकती है।

अमेरिकी आर्थिक नीतियों का भविष्य

ट्रंप के जीतने के बाद अमेरिकी आर्थिक नीतियों में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। महंगाई बढ़ने, ट्रेड वार के शुरू होने और ब्याज दर में कटौती पर नियंत्रण लगाए जाने की स्थिति के कारण सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है। इंदौर में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली।

  • सोना केडबरी रवा नकद: 78750 रुपये प्रति दस ग्राम
  • सोना आरटीजीएस: 78600 रुपये प्रति दस ग्राम
  • चांदी चौरसा नकद: 92600 रुपये प्रति किलो
  • चांदी चौरसा आरटीजीएस: 92500 रुपये प्रति किलो
  • चांदी सिक्का: 1080 रुपये प्रति नग

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-gold-rate-today-gold-silver-price-fall-7-november-know-ratlam-bhopal-gwalior-jabalpur-sone-ke-bhav-8358391
#Indore #Sone #Bhav #सनचद #क #भव #म #आई #जबरदसत #कम #नवबर #क #रपय #ससत #हआ #गलड