0

IPL ऑक्शन ने इस खिलाड़ी के करियर पर लगा दिया सवालिया निशान, फैंस ने दे दिया था भारत के दूसरे सचिन तेंदुलकर का दर्जा – India TV Hindi

Image Source : GETTY
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी

भारत में आए दिन कोई ना कोई युवा क्रिकेटर उभरकर सामने आता है। जिसके टैलेंट को देखकर फैंस उस क्रिकेटर को दुनिया के महान खिलाड़ियों से तुलना करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ साल 2018 में तब हुआ जब भारतीय टीम ने एक खिलाड़ी की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया और इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में जमकर रन बनाए। उस वक्त आईपीएल में भी इस खिलाड़ी को कई टीमें अपने स्क्वाड में शामिल करना चाह रही थी, लेकिन हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के ऑक्शन में यह खिलाड़ी अनसोल्ड रहा।

इस खिलाड़ी के करियर में एक समय ऐसा आया था, जब फैंस उसे महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना करने लगे थे। मगर अब यह खिलाड़ी अपने विवादों के कारण धीरे-धीरे क्रिकेट और फैंस की निगाहों से काफी दूर होता जा रहा है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं। शॉ ने अभी तक के अपने करियर में काफी कुछ देख लिया है।

अर्श से फर्श तक का सफर

पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए कुल 79 मैच खेले हैं, लेकिन अचानक से उनका करियर इस कदर डाउनफॉल पर आ गया है, जहां से वापसी कर पाना उनके लिए लगभग नामुमकिन सा होगा। आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान जब उनका नाम सामने आया तब उम्मीद थी कि वह कम ही प्राइस पर किसी न किसी टीम में जरूर बिक जाएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका और वह अनसोल्ड रहे। पृथ्वी शॉ को आने वाले समय में टीम इंडिया का कप्तान माना जा रहा था, लेकिन अब उनका हाल ऐसा हो गया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट तो दूर अब आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे।

कैसा रहा आईपीएल करियर

आईपीएल में पृथ्वी शॉ के करियर पर एक नजर डालें तो, उन्होंने 79 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 1892 रन बनाए हैं। उस दौरान उनका औसत सिर्फ 23.94 का है। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा है। वह आईपीएल में 147.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल में उनकी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनके लिए कोई बोली नहीं लगाई। दिल्ली कैपिटल्स युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके देने के लिए जानी जाती रही है, लेकिन शॉ के मामले में दिल्ली ने भी चुप्पी साध ली।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने RCB से बाहर होते ही कही ये बात, ऑक्शन में टीम ने नहीं खरीदा

WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी टीम ने जीता टेस्ट, Points Table पर हुआ इतना असर

Latest Cricket News



Source link
#IPL #ऑकशन #न #इस #खलड #क #करयर #पर #लग #दय #सवलय #नशन #फस #न #द #दय #थ #भरत #क #दसर #सचन #तदलकर #क #दरज #India #Hindi
[source_link