IPL 2025 का मेगा ऑक्शन ऑक्शन पिछले महीने 24 और 25 की तारीख को जेद्दा में आयोजित हुआ जिसमें कई खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें किसी ने बेस प्राइस में भी नहीं खरीदा और अनसोल्ड रह गए। अब ऐसे ही एक अनसोल्ड खिलाड़ी ने IPL की सभी टीमों को करारा जवाब दिया है। दरअसल, 26 साल के दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने तूफानी शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। इस बल्लेबाज ने इतनी कम गेंदों पर शतक जड़ने का कीर्तिमान बनाया, जिससे शाहिद अफरीदी के 37 गेंदों पर जड़े शतक का महारिकॉर्ड भी टूट गया। अब ये बल्लेबाज लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बन गया है।
26 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने शाहिद अफरीदी ही नहीं यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। इससे पहले यूसुफ पठान ने 40 गेंदों में शतक जड़ने का कमाल किया था, जो लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था। पठान ने साल 2009-10 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए ये कमाल किया था।
IPL में किसी ने नहीं खरीदा
हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, उनका नाम अनमोलप्रीत सिंह हैं। अनमोलप्रीत IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इस ऑक्शन के करीब 1 महीने के बाद अनमोलप्रीत ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पंजाब की ओर से खेलते हुए महज 35 गेंदों पर शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। इस तरह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। पहले सबसे तेज शतक जड़ने वाल भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान थे जिन्होंने 40 गेंदों में शतक जड़ने का कमाल किया था।
वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से चूका
अनमोलप्रीत सिंह सिर्फ 6 गेंदों से वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 22 साल के ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है। जेक फ्रेजर ने महज 29 गेंदों पर साल 2023 में मार्श कप टूर्नामेंट में तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए तूफानी शतक जड़ने का महाकीर्तिमान रचा था।
लिस्ट ए क्रिकेट में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज शतक
- 29 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125), 2023
- 31 – एबी डिविलियर्स (149), 2015
- 35 – अनमोलप्रीत सिंह (115*), 2024
- 36 – कोरी एंडरसन (131*), 2014
- 36 – ग्राहम रोज (110), 1990
- 37- शाहिद अफरीदी (102), 1996
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy: ‘अब कभी भी पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया’, हाईब्रिड मॉडल पर पाक क्रिकेटर का छलका दर्द
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान पहुंचा इस टीम का दल, खेली जाएगी ट्राई सीरीज
Latest Cricket News
Source link
#IPL #ऑकशन #म #जस #कस #न #नह #खरद #उसन #गद #म #शतक #जड #मचई #तबह #टट #अफरद #क #रकरड #India #Hindi
[source_link