iQOO 13 का भारत में लॉन्च दिसंबर के लिए कंफर्म हो गया है। फोन को कंपनी ने भारत में लॉन्च के लिए Amazon पर टीज किया है। इसके अलावा iQOO India ने X पर अपने अधिकारिक हैंडल से भी इस फोन टीजर भारत के लिए जारी किया है। कंपनी ने इस फोन के लिए BMW Motorsport के साथ भागीदारी भी की है। फोन को Legend Edition मॉनिकर के साथ कंपनी पेश करने जा रही है। इसमें तीन कलर का पैटर्न यहां बताया गया है जो कि पोस्टर में भी देखा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस परफॉर्मेंस और कंट्रोल के मामले में एक अल्टीमेट डिवाइस होगा।
आईकू की ओर से फोन की लॉन्च तारीख का खुलासा हालांकि अभी नहीं किया गया है। अभी तक आए लीक्स के अनुसार, यह दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही लॉन्च हो सकता है। Amazon लिस्टिंग में इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कंपनी ने किया है। भारत में फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ ही लॉन्च होगा। इसमें Q2 सुपरगेमिंग चिप होगा जिसमें 144fps तक गेम फ्रेम सपोर्ट होगा।
फोन का डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ आने वाला है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। यानी फोन में बेहतरी व्यूइंग एक्सपीरियंस यूजर को मिलने वाला है। चीन में कंपनी ने फोन को व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और ग्रे में लॉन्च किया था। भारत में फोन व्हाइट लेजेंड एडिशन और ग्रे शेड्स में लॉन्च हो सकता है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.82 इंच BOE फ्लैट स्क्रीन है।
फोन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है। रियर में 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन Android 15 बेस्ड FunTouch OS 15 पर रन करता है। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सिक्योरिटी भी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#iQOO #फन #भरत #म #दसबर #म #हग #लनच #सपसफकशस #क #खलस
2024-11-07 06:03:08
[source_url_encoded