0

iQOO 13 में होगी 6150mAh बैटरी, 16GB रैम, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ लॉन्चिंग!

iQOO 13 स्‍मार्टफोन सीरीज 30 अक्‍टूबर को चीन में लॉन्‍च हो रही है। उससे पहले इसके कुछ प्रमुख फीचर्स का पता चला है। iQOO 13 में बड़ी बैटरी पेश की जाएगी। यह फोन फास्‍ट चार्जिंग की खूबियों के साथ आएगा और एक स्लिम डिवाइस के रूप में दस्‍तक देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 13 की मोटाई महज 7.99mm होने वाली है। इसमें लो-टेंपरेचर बैटरी टेक्‍नॉलजी मिलेगी, जिससे नया आईकू फोन बहुत अधिक ठंडे मौसम में भी अच्‍छी बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 13 में 6150mAh की बैटरी होगी। यह 100W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। कुछ और फीचर्स भी कंपनी कन्‍फर्म कर चुकी है मसलन- iQOO 13 में 6.82 इंच का 2K फ्लैट डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 3168 x 1440 पिक्‍सल्‍स होगा। बताया जाता है कि यह डिस्‍प्‍ले BOE के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। इसमें DC डिमिंग सॉल्‍यूशन भी मिलेगा, जो आंखों को किसी भी नुकसान से बचाता है।  

अन्‍य खूबियों की बात करें तो iQOO 13 में क्‍वॉलकॉम का लेटेस्‍ट ‘स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट’ प्रोसेसर द‍िया जा सकता है। उसके साथ 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 स्‍टोरेज होगा। बेहतर गेमिंग के लिए फोन में एक डेडिकेटेड चिप दी जाएगी। 

एंड्रॉयड 15 ओएस पर रन करने वाले iQOO 13 में 50 मेगापिक्‍सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया जा सकता है। ग्‍लोबल मार्केट्स में डिवाइस सितंबर में पेश की जा सकती है, जिनमें भारत भी शामिल है। iQOO 13 का डिस्प्ले TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। हैंडसेट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा – ब्लैक, ग्रीन, ग्रे और व्हाइट। फोन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की भी पुष्टि हो गई है, लेकिन तारीख की घोषणा होना बाकी है।
 

iQOO 13 price (expected)

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने अपने एक वीबो पोस्ट में दावा किया है कि iQOO 13 के 12GB + 256GB वेरिएंट की चीन में कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,200 रुपये) होगी। इसी टिपस्टर के एक पुराने पोस्ट में दावा किया था कि iQOO 13 पिछले iQOO 12 की तुलना में अधिक महंगा होगा। हालांकि, नए लीक से पता चलता है कि अपकमिंग हैंडसेट की अपेक्षित कीमत iQOO 12 की लॉन्च कीमत के समान होगी।
 

Source link
#iQOO #म #हग #6150mAh #बटर #16GB #रम #सबस #तज #परससर #क #सथ #लनचग
2024-10-28 06:59:27
[source_url_encoded