iQOO ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर iQOO Z9 Turbo Endurance Edition को टीज किया है। तस्वीरें बताती है कि अपकमिंग स्मार्टफोन 6,400mAh की विशाल बैटरी के साथ आएगा, लेकिन इसके बाद भी इसकी मोटाई केवल 7.98mm होगी। वहीं, बताया गया है कि फोन का वजन 198 ग्राम होगा।
इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि अपकमिंग iQOO Z9-सीरीज स्मार्टफोन फुल चार्ज में 22.7 घंटे तक लगातार वीडियो प्ले कर सकता है। नया मॉडल एक स्पेशल “फ्लाइंग ब्लू” कलर में भी आने वाला है, जिसमें वेवी पैटर्न के साथ एक टेक्सचर्ड बैक पैनल होगा। इसके रियर डुअल-कैमरा सेटअप में OIS स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP मेन सेंसर और 8MP सेकेंडरी लेंस की पुष्टि भी की जा चुकी है।
फोन के Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आने की खबर है। इसमें 6.78-इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। इसके अलावा, Z9 Turbo Endurance Edition के 16GB रैम के साथ आने की खबर है।
Source link
#iQOO #Turbo #Endurance #Edition #म #मलग #6400mAh #क #बड #बटर #फर #भ #सलम #हग #डजइन
2024-12-26 15:55:14
[source_url_encoded