0

Jatra: 18 अक्टूबर से शुरू होगा जत्रा, मराठी व्यंजनों के स्टाल, दीपावली की खरीदारी सब एक जगह

पोद्दार प्लाझा गांधी हॉल में तीन दिन तक चलेगा आयोजन, कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां देंगी अपने प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट। 

 



जत्रा के स्टाल।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

Trending Videos



विस्तार


मराठी सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित जत्रा (Jatra) 18 अक्टूबर से शुरू होगा। इस साल जत्रा 20 अक्टूबर तक चलेगा और पोद्दार प्लाझा गांधी हॉल इंदौर पर आयोजित किया जाएगा। संस्था के सुधीर दांडेकर एवं राजेश शाह ने बताया कि हर साल जत्रा के लिए जनता की रुचि बढ़ती जा रही है। इससे हमारी ऊर्जा और उमंग भी बढ़ती है और हमें इस आयोजन को और बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है। आगंतुकों के लिए जत्रा दोपहर 2 से रात्रि 11 तक चालू रहेगा। सभी आगंतुकों के लिए जत्रा में प्रवेश निःशुल्क है। 

Trending Videos

कई कंपनियों के प्रोडक्ट्स आएंगे

समीर देशकुलकर्णी ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ट्रेड झोन में 65 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियां अपने उत्पाद एवं सर्विसेस के साथ आएंगी। इन पर विशेष जत्रा छूट उपलब्ध रहेगी। सुप्रिया पुंडलिक एवं संकेता देशकुलकर्णी ने बताया कि दिवाली सजावटी सामान, गृह उपयोगी सामग्री, हस्तकला सामग्री के 25 से अधिक स्टाल उपलब्ध रहेंगे। 

गृहिणियों द्वारा बनाए व्यंजनों की खास पेशकश

तृप्ति महाजन एवं सुमेधा बावकर ने बताया की इस साल भी करीब 50 से अधिक लज्जतदार पारंपरिक मराठी व्यंजनों के स्टाल रहेंगे। जत्रा में स्टाल सिर्फ गृहिणियों द्वारा ही संचालित किए जाते हैं ताकि पारंपरिक स्वाद के साथ ही महिलाओं को स्वावलम्बन की प्रेरणा मिल सके। हर्षवर्धन लिखिते ने बताया की इस वर्ष भी तीनों दिन महाराष्ट्र की पारंपरिक लावणी आयोजित की जाएगी। दर्शन जागीरदार ने बताया कि जत्रा परिसर में ही टू व्हीलर और फॉर व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।  

Source link
#Jatra #अकटबर #स #शर #हग #जतर #मरठ #वयजन #क #सटल #दपवल #क #खरदर #सब #एक #जगह
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/jatra-indore-event-festival-date-2024-place-location-food-shopping-2024-10-15
2024-10-15 01:43:26