0

JCB की टक्कर से 3 साल के बच्चे की मौत: दंपती घायल; रतलाम में गुस्साए रहवासियों ने किया चक्काजाम – Ratlam News

पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया है।

रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरे नगर मुख्य रोड पर सोमवार रात हादसे में 3 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया और नगर निगम के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की।

.

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे की है। धीरज शाह नगर निवासी मुकेश प्रजापत (30) अपनी पत्नी शिवानी और दो बेटे भव्यांश (3), लक्ष्य (6) व भतीजी दिव्यांशी (4) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान, 15 फीट लंबा पाइप लेकर जेसीबी सामने की तरफ से आ रही थी।

अंधेरा होने और पाइप पर कोई संकेतक नहीं होने के कारण मुकेश की बाइक सीधे पाइप से टकरा गई, जिससे भव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मुकेश और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, गनीमत रही कि बड़ा बेटा लक्ष्य और भतीजी दिव्यांशी सुरक्षित है।

हादसे में 3 साल के मासूम की मौत हो गई।

आरोप- एम्बुलेंस के इंतजार में गई मासूम की जान घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन आधे घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। उस वक्त मौके पर मौजूद आर्मी जवान महेंद्र बोका ने अपनी कार से घायलों को सागोद रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने और सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने पर लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जताई और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि अगर रोड पर स्ट्रीट लाइट होती और पाइप पर संकेतक लगा होता, तो हादसा टल सकता था।

सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

जेसीबी ड्रायवर रोड पर इस तरह पाइप लेकर जा रहा था। जिसके एक हिस्से बाइक सवार टकरा गया।

जेसीबी ड्रायवर रोड पर इस तरह पाइप लेकर जा रहा था। जिसके एक हिस्से बाइक सवार टकरा गया।

जेसीबी जब्त, ड्राइवर की तलाश जारी सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। हादसा जेसीबी ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है, जिसने 15 फीट लंबा पाइप बिना किसी संकेतक के ले जा रहा था। पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

इस बाइक पर सवार थी दंपति।

इस बाइक पर सवार थी दंपति।

घटना के बाद मौके पर बाइक सवार व बच्चों के जूते व चप्पल इस तरह पड़े रहे।

घटना के बाद मौके पर बाइक सवार व बच्चों के जूते व चप्पल इस तरह पड़े रहे।

#JCB #क #टककर #स #सल #क #बचच #क #मत #दपत #घयल #रतलम #म #गससए #रहवसय #न #कय #चककजम #Ratlam #News
#JCB #क #टककर #स #सल #क #बचच #क #मत #दपत #घयल #रतलम #म #गससए #रहवसय #न #कय #चककजम #Ratlam #News

Source link