JioCoin कंपनी का एक रिवॉर्ड कॉइन है जिसे जियो ने अपने वेब ब्राउजर JioSphere के साथ जोड़कर लॉन्च किया है। JioSphere कंपनी का वेब ब्राउजर है जिसके माध्यम से यूजर इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं। ET की रिपोर्ट के अनुसार, जो यूजर JioSphere वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करेंगे उन्हें JioCoin के रूप में रिवॉर्ड पॉइंट कमाने का मौका मिलेगा। जिन्हें बाद में जियो के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर JioCoin को लेकर काफी अटकलें लग रही हैं। यूजर्स ने इसे JioSphere के साथ जुड़ा होने की पुष्टि की है। अगर कोई यूजर JioSphere के माध्यम से इंटरनेट ब्राउज करता है तो उसे जियोकॉइन ईनाम के रूप में मिलेगा। हालांकि अभी तक यह नहीं साफ हो पाया है कि इसे ट्रांसफर कैसे किया जा सकेगा और रीडीम कैसे करवा सकेंगे। जैसे ही यह जियो इकोसिस्टम में अपने पैर पसारेगा इसका महत्व बढ़ता जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में लगाए जा रहे कयासों को मानें तो JioCoin जल्द ही कई तरह की सर्विसेज में इस्तेमाल होता देखा जा सकता है। इनमें मोबाइल रिचार्ज सर्विस भी शामिल हो सकती हैं। या, रिलायंस गैस स्टेशनों पर भी यह इस्तेमाल किया जा सकेगा। Jio ने Polygon Labs के साथ भागीदारी की है जिसका पहला रिजल्ट JioCoin के रूप में सामने आ गया है। कंपनी ने अपनी ब्लॉकचेन को बढ़ावा देने और Web3 सर्विसेज को मुहैया करवाने के लिए यह भागीदारी की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#JioCoin #Jio #न #लनच #कर #द #Cryptocurrency #कय #ह #JioCoin #कस #हग #इसतमल #जन #सबकछ
2025-01-18 14:17:14
[source_url_encoded