0

LNCT में साउथ वेस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ: पहला स्वर्ण पदक आरएनटीयू की मोनिका चौधरी ने जीता – Bhopal News

एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने जोश और उत्सा

.

पहला स्वर्ण पदक आरएनटीयू की मोनिका चौधरी ने जीता

आज की स्पर्धाओं में 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में आरएनटीयू की मोनिका चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा। वहीं, स्वर्णिम गुजराती यूनिवर्सिटी की रिसिता कलेरिया ने रजत पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक की बराबरी आरटीएम नागपुर की दीक्षा और शंकराचार्य यूनिवर्सिटी एर्नाकुलम की के. श्रुते ने की।

स्पर्धा सचिव तनवंत सिंह के मुताबिक, महिला प्रतियोगिता 22 से 25 नवंबर तक आयोजित की जा रही है और इस प्रतियोगिता में साउथ वेस्ट जोन के 75 विश्वविद्यालयों से 450 से अधिक खिलाड़ी और 150 कोच-मैनेजर हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं

इस वर्ष की प्रतियोगिता में डॉ. हरि सिंह गौर सागर, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय सीकर, सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय मुंबई, स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय, वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सांकलचंद पटेल विश्वविद्यालय बेंगलुरु जैसे प्रमुख विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी और कोच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आए हैं।

इस अवसर पर जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. अनुपम चौकसे, एलएनसीटी विश्वविद्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता, हाई परफॉर्मेंस मैनेजर योगेश घाड़वे, जूडो ओलंपियन गरिमा चौधरी, टूर्नामेंट संचालक अरुण द्विवेदी, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डीएस धुर्वे और डीएसओ भोपाल के मुख्य टूर्नामेंट सलाहकार एसीपी बिट्टू शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता पंकज कुमार जैन सहित अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं।

#LNCT #म #सउथ #वसट #जन #इटरयनवरसट #जड #परतयगत #क #शभरभ #पहल #सवरण #पदक #आरएनटय #क #मनक #चधर #न #जत #Bhopal #News
#LNCT #म #सउथ #वसट #जन #इटरयनवरसट #जड #परतयगत #क #शभरभ #पहल #सवरण #पदक #आरएनटय #क #मनक #चधर #न #जत #Bhopal #News

Source link