0

MP में तीन दिनों में 1,800 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त, 167 आरोपित गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने अब तक 1800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं। 167 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और 16 वाहन जब्त किए गए हैं। 14 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में संवेदनशील क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 17 Nov 2024 09:06:59 PM (IST)

Updated Date: Sun, 17 Nov 2024 09:06:59 PM (IST)

मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान

HighLights

  1. प्रदेशभर में 1800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त
  2. 167 आरोपित गिरफ्तार, 16 वाहन भी जब्त किए गए
  3. गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर, कफ शिरप जैसी सामग्री जब्त

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया . भोपाल : प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध चल रहे अभियान में अब तक 1800 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अलग-अलग मामलों में 167 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 14 नवंबर से प्रदेश भर में यह अभियान चलाया गया है। 16 वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इस अभियान के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर सघन तलाशी अभियान चलाया।

संगठित गिरोहों को भी तोड़ा

अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन, परिवहन और वितरण में संलिप्त आपराधिक तत्वों को चिह्नित कर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने न केवल अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की, बल्कि इनसे जुड़े संगठित गिरोहों को भी तोड़ा है। जब्त सामग्री में से 920.673 किलोग्राम गांजा, 37.58 ग्राम स्मैक, 649 ग्राम ब्राउन शुगर, 60 किलोग्राम डोडाचूरा और 61 ग्राम एमडी आदि शामिल हैं।

मगरादेह के जंगल में हो रही थी गांजे की खेती

देवास पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ आपरेशन प्रहार के तहत 48 घंटे में 350 किलोग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने उदयनगर के मगरादेह में गांजे की खेती पर दबिश देकर 246 किलोग्राम गांजा और 100 गांजे के पौधे जब्त किए।

naidunia_image

गांजा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई

मुलजिम रामा और चमन को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने पिछले 48 घंटे में 26 जगहों पर छापेमारी की और कुल 34 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया। 15 नवंबर को भी 104 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था।

रीवा में बड़ी मात्रा में कफ शिरप पकड़ी गई

गढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध नशीली सीरप और टैबलेट के साथ आरोपी नारायण द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 894 सीसी कफ सीरप और नशीली दवाएं बरामद की गईं। अन्य दो आरोपित फरार हैं।

naidunia_image

पुलिस ने की रेड

सूचना मिलने के बाद गढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की दुकान पर रेड की। यहां से बड़ी मात्रा में नशीली पदार्थों की खेप बरामद हुई। आरोपी नारायण द्विवेदी के खिलाफ NDPS एक्ट और ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-more-than-1800-kg-of-drugs-seized-in-mp-in-three-days-167-accused-arrested-8359752
#म #तन #दन #म #कलगरम #स #अधक #मदक #पदरथ #जबत #आरपत #गरफतर