0

MP Budget 2025: मार्च के पहले सप्ताह में बजट प्रस्तुत कर सकती है मध्‍य प्रदेश सरकार

इसी सप्ताह में बजट भी प्रस्तुत कर दिया जाएगा, क्योंकि इसे पारित कर राज्यपाल की अनुमति से एक अप्रैल से पहले अधिसूचित होना आवश्यक है, तभी विभागों को खर्च के लिए राशि मिल सकेगी। सत्र के दौरान विभागों द्वारा संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 20 Jan 2025 09:08:51 PM (IST)

Updated Date: Tue, 21 Jan 2025 12:28:55 AM (IST)

जल्‍द तय हो सकती है मप्र के बजट की तारीख।

HighLights

  1. सीएम के जापान दौरे से पहले तिथि हो जाएगी निर्धारित।
  2. संभवत:इसी सप्ताह में बजट भी प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
  3. राज्यपाल की अनुमति से अधिसूचित होना आवश्यक है।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया : भोपाल। मार्च के पहले सप्ताह में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में बजट प्रस्तुत कर सकती है। बजट सत्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगा।

इसकी तिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव के जापान दौरे (27 जनवरी से एक फरवरी) से पहले निर्धारित कर दी जाएगी ताकि राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अनुमति से विधानसभा सचिवालय अधिसूचना जारी कर सके।

  • संसदीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बजट सत्र की अवधि निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया है।
  • मुख्यमंत्री इसे विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा के बाद अंतिम रूप देंगे।
  • 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है। इसमें 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे।
  • सरकार का प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए यह पहला बड़ा कार्यक्रम है, इसलिए पूरा ध्यान इस पर ही केंद्रित है।
  • इसे देखते हुए 25 फरवरी से पहले सत्र प्रारंभ होने की संभावना नहीं है।
  • सूत्रों का कहना है कि समिट के बाद बहुत सारे निवेशक मुख्यमंत्री और मंत्रियों से अलग से मिलेंगे, इसलिए सत्र मार्च के पहले सप्ताह से प्रारंभ किया जा सकता है।

लाड़ली बहनों के लिए आया बड़ा बजट… नए रजिस्ट्रेशन होंगे या नहीं, मंत्री ने दिया जवाब

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-budget-2025-madhya-pradesh-government-can-present-budget-in-first-week-of-march-8377567
#Budget #मरच #क #पहल #सपतह #म #बजट #परसतत #कर #सकत #ह #मधय #परदश #सरकर