मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई। भरत यादव एमडी मप्र सड़क विकास निगम बने, मनीष सिंह सचिव जेल तथा परिवहन, और वंदना वैद्य आदिम जाति विकास योजनाओं की संचालक नियुक्त हुईं। कई कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के भी तबादले हुए हैं।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 27 Jan 2025 10:45:48 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Jan 2025 12:24:45 AM (IST)
HighLights
- 42 आइएएस अधिकारियों के तबादले, 2015 बैच के आइएएस भी बने कलेक्टर
- उज्जैन के अपर कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक बनाए गए प्रथम कौशिक
- मनीष सिंह: सचिव परिवहन से सचिव जेल तथा परिवहन का प्रभार मिला।
राज्य ब्यूरो, भोपाल। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री के सचिव सहित 42 आइएएस अधिकारी बदले दिए। मुख्यमंत्री के सचिव भारत यादव की जगह आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण सिबि चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है, साथ ही उन्हें आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय और संबंधित पद
वहीं, भरत यादव को एमडी मप्र सड़क विकास निगम बनाया गया है। अविनाश लवानिया को एमडी मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) से स्थानांतरित करके मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर का एमडी बनाया गया है। वहीं, प्रदेश के 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इनमें तीन महिला अधिकारी हैं।
कलेक्टर और संबद्ध पदस्थापन
2015 बैच के आइएएस अधिकारियों को भी कलेक्टरी दी गई है। वहीं, परिवहन सचिव मनीष सिंह को जेल विभाग के साथ परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है। सीईओ जिला पंचायत गुना के सीईओ प्रथम कौशिक को उज्जैन का अपर कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रशासक बनाया गया है।
नगरीय प्रशासन और अन्य विभागीय पदस्थापन
जिला पंचायत और नगरीय विकास विभाग
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-ias-transfer-of-42-ias-officers-big-change-in-mp-cm-secretariat-too-8378275
#IAS #Transfer #भरत #यदव #क #जगह #अब #सब #चकरवरत #सएम #क #सचव #कलकटर #भ #बदल