सड़क की गुणवत्ता जांचने उतरा हेलीकॉप्टर
इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क की मजबूती जांचने के लिए पहुंचे थे। रोड की गुणवत्ता जानने के लिए सीएम ने हेलीकॉप्टर उतारने का फैसला किया था। यह रोड़ लवकुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी और सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा था। यह सड़क का निर्माण 185 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
लोगों की उमड़ी भीड़
सीएम मोहन यादव का हेलीकॉप्टर उतरते ही सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग सड़क पर हेलीकॉप्टर देखते ही पहुंच गए। सड़क पर हेलीकॉप्टर उतरते ही सड़की की गुणवत्ता देखी और अधिकारियों से उसके निर्माण-कार्य के बारे में जानकारी ली।
Source link
#News #एमप #म #रड #पर #उतर #सएम #क #हलकपटर #चक #गए #लग #News #helicopter #landed #road #indore #people #shocked
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-cm-helicopter-landed-on-road-in-indore-people-were-shocked-19248961