0

MP News: 20 शहरों के कार शोरूम में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

बुरहानपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने देशभर में 20 से अधिक कार शोरूम में चोरी की थी। गिरोह ने 6 फरवरी को महिंद्रा व हुंडई शोरूम में चोरी की थी। आरोपितों से ₹1.40 लाख बरामद हुए, जबकि एक सदस्य फरार है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 24 Feb 2025 09:53:36 PM (IST)

Updated Date: Mon, 24 Feb 2025 09:53:36 PM (IST)

गूगल मैप और रेकी से शोरूम को बनाते थे निशाना। Generate by Grok AI

HighLights

  1. अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार।
  2. 20 से ज्यादा शहरों में चोरी की वारदात।
  3. चोरी किए ₹3.38 लाख में से ₹1.40 लाख बरामद।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर : देशभर के 20 से ज्यादा शहरों के कार शोरूम में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह ने छह फरवरी की रात शहर के महिंद्रा और हुंडई कार शोरूम में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

चोरी के 1.40 लाख रुपये बरामद

सोमवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि गिरोह के मेवालाल मोहिते निवासी बोरगांव थाना पंधाना, कमलेश उर्फ कालू पंवार निवासी ग्राम रोसिया थाना छैगांवमाखन जिला खंडवा और अजय चौहान निवासी घटिया गरोठ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से महिंद्रा शोरूम से चोरी किए गए 3.38 लाख रुपये में से 1.40 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। गिरोह का सदस्य पाटा बेलदार निवासी ग्राम लवाछा थाना पिपराया दादर नगर हवेली (गुजरात) फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

रेकी के बाद करते थे चोरी

एसपी ने बताया कि आरोपित खिलौने, हेडफोन, चार्जर आदि बेचने के बहाने चोरी से पूर्व कार शोरूमों की रेकी करते थे। गूगल मैप से सैटेलाइट मैपिंग कर शहरों व कस्बों से दूर स्थित हाईवे और बायपास के शोरूम को निशाना बनाते थे। आरोपितों ने अब तक 20 से ज्यादा शोरूम से 48 लाख रुपये से ज्यादा चोरी करना स्वीकार किया है।

आरोपितों के अनुसार वे अब तक महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, जलगांव, उत्तराखंड के हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, देहरादून, छत्तीसगढ के रायपुर, बस्तर, राजगढ़, गुजरात के वलसाड़, सिलवासा, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी आदि के कार शोरूम में करोड़ों रुपये की चोरी कर चुके हैं।

गठित किया गया था विशेष दल

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि महिंद्रा शोरूम के संचालक संतोष मालवीय निवासी टैगोर कालोनी खंडवा ने छह फरवरी को शिकारपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रेणुका माता मंदिर मार्ग स्थित उनके शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगा कर चोरी की गई है।

जानकारी मिलने के बाद एसपी ने आठ सदस्यीय पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की थी। टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ अन्य राज्यों से संपर्क कर जानकारी जुटाई थी।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fburhanpur-three-members-of-gang-who-stolen-in-car-showrooms-of-20-cities-arrested-8380776
#News #शहर #क #कर #शरम #म #चर #करन #वल #गरह #क #तन #सदसय #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/burhanpur-three-members-of-gang-who-stolen-in-car-showrooms-of-20-cities-arrested-8380776