0

MP News Today: किसान को मिला हीरा, 8 कुत्तों की क्रूरता से हत्या, साइबर ठग अरेस्ट, सुर्खियों में रहीं प्रदेश की बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश में दिनभर क्या रहा खास, किन घटनाओं ने बटोरीं सुर्खियां, कौन सा वीडियो हुआ वायरल, नेताओं ने किस पर किया वार-पलटवार, कॉलेजों के प्रवेश प्रक्रिया, क्या है मौसम का हाल, MP Top News, यहां पढ़ें प्रदेश की सभी बड़ी खबरें।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 10:00:09 PM (IST)

Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 10:00:09 PM (IST)

16 नवंबर मप्र की बड़ी खबरें।

HighLights

  1. तेलंगाना से खतरनाक सायबर ठग गिरफ्तार
  2. छिंदवाड़ा में दो पार्षद भाजपा से निष्कासित
  3. पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा

नईदुनिया, भोपाल। खरगोन में आठ कुत्तों की क्रूरता से हत्या, पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा, इंदौर में ठगी करने वाला दुबई माड्यूल का साइबर ठग तेलंगाना में गिरफ्तार, छिंदवाड़ा में चार भाजपा नेता छह साल के लिए निष्कासित, मौसम समेत दिनभर सुर्खियों में रहीं आज की बड़ी खबरें।

पैर बांध पानी में डुबोकर आठ कुत्तों को मारा

खरगोन के कसरावद में मोगावां मार्ग पर आठ कुत्तों के शव मिले, जिनके पैर बंधे थे और शरीर से पानी गिर रहा था, जिससे लगता है कि उन्हें पानी में डुबोकर मारा गया। अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और सफाई कर्मचारियों ने शवों को दफना दिया। आरोपित की तलाश जारी है, जबकि जांच की मांग की जा रही है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

पन्ना में किसान को मिला सात कैरेट का हीरा

पन्ना के जरूआपुर में किसान दिलीप मिस्त्री को उनके खेत में खनन करते समय सात कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। इसका अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपये तक हो सकता है। हीरे को परखने के बाद शासन के खजाने में जमा कर दिया गया है और 4 दिसंबर को शासकीय नीलामी में रखा जाएगा।

दुबई माड्यूल का साइबर ठग तेलंगाना से गिरफ्तार

इंदौर में साइबर ठगी के आरोपित के. कृष्ण कुमार को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया है। उसका भाई जयसिन्हा रेड्डी दुबई से इस गिरोह का संचालन करता है। ठगी के शिकार एक साफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 12.10 लाख रुपये ठगे गए थे। पुलिस ने 111 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और 400 से ज्यादा फर्जी सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया।

यहां पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा में दो पार्षद और दो पार्षद पति भाजपा से छह वर्ष के लिए निष्कासित

छिंदवाड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने चार नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें दो पार्षद, किरण हरिओम सोनी और पूर्णिमा मालवी, और दो पार्षद पति, संतोष राय और शिव मालवी शामिल हैं। इन नेताओं पर नगर निगम अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद पार्टी कार्यालय में अभद्रता करने का आरोप था।

यहां पढ़ें पूरी खबर

सर्द हवाओं ने बढ़ाई सिहरन, मंडला में पारा 10.5 डिग्री पर

उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद उत्तरी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। शनिवार को मंडला में रात का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पचमढ़ी में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में सीजन की सबसे सर्द रात रही, जहां पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट और जारी रहने की संभावना है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा हटाने पर विवाद

कटनी में फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से हटाए जाने का मामला सामने आया। वायरल वीडियो के बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए। एनएचएआइ ने दो इंजीनियरों राजेश नेमा और दीपक सोनी, तथा श्रीजी कंपनी के दो इंजीनियरों को निलंबित किया।

यहां पढ़ें पूरी खबर

बैतूल के जंगल सत्याग्रह पर बनाई फिल्म का प्रीमियर

बैतूल में आजादी की लड़ाई के दौरान हुए जंगल सत्याग्रह पर आधारित फिल्म का प्रीमियर 17 नवंबर को सिनेप्लेक्स में होगा। यह फिल्म 1920 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग बैतूल के रामपुर भतोड़ी में हुई और इसे बनाने में चार साल और 1 करोड़ रुपये की लागत आई। फिल्म में प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिकाएं निभाई गई हैं और इसमें ऐतिहासिक घटनाओं को थ्रीडी ऐनिमेशन में प्रदर्शित किया गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-news-today-latest-madhya-pradesh-city-news-headlines-of-16-november-indore-bhopal-gwalior-rewa-today-8359656
#News #Today #कसन #क #मल #हर #कतत #क #कररत #स #हतय #सइबर #ठग #अरसट #सरखय #म #रह #परदश #क #बड #खबर