0

MP PSC Schedule: राज्य लोक सेवा आयोग ने जारी किया अगले साल होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

एमपीपीएससी ने 2025 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। राज्य व वन सेवा प्री-2025 16 फरवरी को होगी, और राज्य सेवा मुख्य परीक्षा जून में होगी। सहायक प्राध्यापक परीक्षा मई और अक्टूबर में दो चरणों में होगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 16 Dec 2024 10:37:00 PM (IST)

Updated Date: Mon, 16 Dec 2024 10:37:00 PM (IST)

2025 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है।

HighLights

  1. 16 फरवरी को होगी राज्य व वन सेवा प्री-2025
  2. मई और अक्टूबर में सहायक प्राध्यापक परीक्षा
  3. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा – जून, प्रथम सप्ताह

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने अगले साल होने वाली परीक्षा को लेकर शेड्यूल (कार्यक्रम) जारी किया है। फरवरी में राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा और मई में मुख्य परीक्षा होगी। सहायक प्राध्यापक की परीक्षा दो चरणों में करवाई जाएगी। आयोग के मुताबिक अगले कुछ दिन में परीक्षा की तारीखें तय की जाएंगी।

naidunia_image

ये रहेगा परीक्षा कार्यक्रम

  • राज्य व वन सेवा प्री-2025 16 फरवरी
  • सहायक संचालक उद्यान-2023 मार्च
  • सहायक संचालक संस्कृति-2023 अप्रैल
  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2024 (15 विषय) मई
  • राज्य सेवा मुख्य-2025 जून (प्रथम सप्ताह)
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी-2024 जून तृतीय सप्ताह
  • सहायक यंत्री-2024 जुलाई
  • पुरालेख अधिकारी-संस्कृति विभाग-2024 जुलाई
  • मुद्राशास्त्री-2024 जुलाईपुरालेखवेत्ता-2024 जुलाई
  • पुरातत्वीय अधिकारी जुलाई
  • सहायक संचालक मत्स्योद्योग अगस्त
  • सहायक अनुसंधान अधिकारी-जनजातीय कार्य सितंबर
  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2024(12 विषय) अक्टूबर
  • सहायक नियंत्रक (नापतौल) 2024 अक्टूबर

Source link
#PSC #Schedule #रजय #लक #सव #आयग #न #जर #कय #अगल #सल #हन #वल #भरत #परकष #क #शडयल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-psc-schedul-public-service-commission-released-the-schedule-of-recruitment-examination-to-be-held-next-year-8372757