0

MP Weather: मध्‍य प्रदेश में मार्च से बढ़ेगी गर्मी, अभी इन दो संभागों में हल्‍की बारिश के आसार

हवा का रुख फिलहाल पूर्वी और दक्षिण पूर्वी है। इस कारण प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही हैं। रात के तापमान में फिलहाल अधिक परिवर्तन नहीं हो रहा। अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में जरूर एक-दो डिग्री सेल्सियस की बढोतरी होने की संभावना है।

By PANKAJ SHRIVASTAVA

Publish Date: Wed, 26 Feb 2025 08:36:23 PM (IST)

Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 12:21:27 AM (IST)

नईदुनिया डॉट कॉम पर देखें मौसम का अपडेट हाल।

HighLights

  1. रतलाम में 35 डिग्री पर पहुंचा पारा, पचमढ़ी अभी भी ठंडा बना है।
  2. मौसम का मिजाज अभी नरम-गरम, मार्च से गर्मी दिखाएगी तेवर।
  3. अभी अफगानिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश में मौसम का मिजाज फिलहाल नरम-गरम बना हुआ है। जहां दिन में तीखी धूप की वजह से दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही हैं। वहीं रात के तापमान अभी 18 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाया है। जबकि बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 35 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम 6.8 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी का रहा।

naidunia_image

  • बुधवार को उत्तरी इलाकों के बैतूल, धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, उज्जैन के तापमान 33 डिग्री से अधिक रहे।
  • वहीं पूर्वी इलाकों के मंडला, टीकमगढ़, दमोह, सिवनी, सागर, खजुराहो 31 डिग्री से अधिक रहे।
  • मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अफगानिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
  • राजस्थान के आसपास एक प्रेरित चक्रवात है। अरब सागर से आद्रता आ रही है।
  • इन तीनों सिस्टम की वजह से देश के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है।
  • इसका असर प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में अधिक पड़ रहा है।
  • वहां आसमान पर बादल छाए हुए हैं। शेष संभागों में कहीं-कहीं बादल छाएंगे, लेकिन ग्वालियर और चंबल में बूंदाबांदी के आसार है।

चार महानगरों का तापमान

  • शहर – अधिकतम न्यूनतम
  • भोपाल – 31.2 12.6 डिग्री सेल्सियस
  • इंदौर – 32.9 – 17.6 डिग्री सेल्सियस
  • ग्वालियर 31.9 – 15.5 डिग्री सेल्सियस
  • जबलपुर 29.9 11.8 डिग्री सेल्सियस

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-weather-heat-will-increase-in-madhya-pradesh-from-march-light-rain-is-expected-in-these-two-divisions-8381431
#Weather #मधय #परदश #म #मरच #स #बढग #गरम #अभ #इन #द #सभग #म #हलक #बरश #क #आसर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-weather-heat-will-increase-in-madhya-pradesh-from-march-light-rain-is-expected-in-these-two-divisions-8381431