मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा-2022 के 457 पदों के लिए सोमवार से इंटरव्यू शुरू होने जा रहे हैं। 1551 अभ्यथियों को अलग-अलग दिन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एमपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट सात जून को जारी किया था।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 10 Nov 2024 11:40:45 AM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Nov 2024 11:42:31 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(MPPSC News)। राज्य सेवा परीक्षा-2022 की अंतिम चयन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने 457 पदों पर 1551 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। रोजाना 70-80 अभ्यर्थी साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए है।
मुताबिक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा पहचान पत्र भी साथ में रखना होगा। आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम सात जून को जारी किया था। जुलाई में साक्षात्कार के लिए आवेदन बुलाए, जिसमें 1551 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमें 1259 मुख्य भाग और 292 प्रावधिक भाग में शामिल थे।
जिला पंजीयक, सहायक संचालक, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित अन्य विभागों के 457 पद हैं।
अधिकारियों के मुताबिक 48 चयनित अभ्यर्थियों ने जुलाई में दस्तावेज जमा नहीं किए, जिसमें 27 अभ्यर्थियों ने आवेदन और 21 अभ्यर्थियों ने समयावधि बाद दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। अक्टूबर में आयोग ने इनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी। आपत्ति आने के बाद आयोग ने दोबारा आवेदन बुलाए है। अभी प्रक्रिया चल रही है। वे बताते है कि 11 नवंबर से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।
20 विषयों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा 15 दिसंबर को, 30 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) अगले महीने राज्य पात्रता परीक्षा करवाने जा रहा है। एक दर्जन शहरों में 25 दिसंबर को परीक्षा रखी गई है। 20 विषयों में 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नवंबर अंतिम सप्ताह से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बिंदु पर गाइडलाइन में उल्लेख किया है। म्यूजिक, गणित, कंप्यूटर साइंस, रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित 31 विषय रखे गए हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर आफलाइन पद्धति से आयोजित होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को दो पेपर हल करने होंगे, जिसमें शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और ऐच्छिक विषय रखा है।
पहले पेपर में 50 और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे। 300 अंक के दोनों पेपर होंगे। अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 प्रश्न हल करने होंगे। ये सभी आब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम में परीक्षा केंद्र बनाएंगे। केंद्रों पर 100-150 अभ्यर्थी होंगे। अधिकारियों के मुताबिक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में पेपर होंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mppsc-news-interview-for-457-posts-of-state-service-examination-2022-will-start-from-monday-8358771
#MPPSC #News #रजय #सव #परकष2022 #क #पद #क #लए #समवर #स #शर #हग #इटरवय