0

MPPSC Result: मप्र लोक सेवा आयोग ने घोषित किया रिजल्ट, असिस्टेंस प्रोफेसर परीक्षा में आवेदन के पात्र

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, विधि और लाइब्रेरी साइंस विषयों के परिणाम जारी किए। 87% परिणाम घोषित हुए, 13% प्रावधिक हैं। चयनित उम्मीदवार अब सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 के लिए 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 27 Feb 2025 10:11:54 PM (IST)

Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 10:11:54 PM (IST)

एमपीपीएससी ने पांच विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित।

HighLights

  1. एमपीपीएससी ने पांच विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए।
  2. 26 मार्च तक सहायक प्राध्यापक परीक्षा के आवेदन संभव।
  3. क्वालिफाई उम्मीदवार सहायक प्राध्यापक परीक्षा आवेदन के पात्र।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 के पांच विषयों का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, विधि और लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस शामिल हैं।

आयोग ने दो भागों में परिणाम बनाया, जिसमें 87 प्रतिशत मुख्य भाग का परिणाम निकाला है, जबकि 13 प्रतिशत प्रावधिक भाग का परिणाम रोक रखा है।

कटऑफ भी दिया गया

आयोग ने क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर भी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। प्रत्येक वर्ग का कटआफ भी दिया है। अब ये उम्मीदवार सहायक प्राध्यापक परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र हो चुके हैं।

naidunia_image

महीनेभर के भीतर मूल्यांकन

आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेशभर में राज्य सेवा परीक्षा 2024 करवाई। 24 विषय में एक लाख 21 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा में आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 94 हजार उम्मीदवार उपस्थित हुए।

महीनेभर के भीतर मूल्यांकन किया गया है। आयोग ने गुरुवार को पांच विषयों का परिणाम घोषित किया है। अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में बाकी विषयों के परिणाम भी निकाले जाएंगे।

naidunia_image

ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि चयनित उम्मीदवार अब सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 के लिए पात्र हो चुके हैं। आवेदन 26 मार्च तक किए जा सकते हैं।

Source link
#MPPSC #Result #मपर #लक #सव #आयग #न #घषत #कय #रजलट #अससटस #परफसर #परकष #म #आवदन #क #पतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mp-public-service-commission-declared-results-applications-eligible-for-assistance-professor-examination-8381613