क्या है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS)
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती से 400 किलोमीटर ऊपर लो-अर्थ ऑर्बिट यानी पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद है। इसमें अमेरिका, रूस और उनके सहयोगी देशों के एस्ट्रोनॉट्स की एक टीम हमेशा तैनात रहती है और अंतरिक्ष से जुड़े प्रयोगों को पूरा करती है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह 24 घंटों में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगाता है। आईएसएस का कक्षीय पथ (orbital path) हमारी पृथ्वी की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी कवर करता है।
कहां की तस्वीर ली गई ISS से
ISS जिस भी देश के ऊपर से गुजरता है, वहां की तस्वीरें लेता है। नासा ने 5 तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में हिमालय के विहंगम नजारे को देखा जा सकता है। यह दुनिया की दो बड़ी ताकतों भारत और चीन के सीमा को भी दर्शाता है। हिमालय की रेंज में नेपाल और भूटान जैसे देश भी स्थित हैं। चीन वाले हिस्से में मानसरोवर झील मौजूद है। तस्वीर में बर्फीली हिमालयी रेंज को देखा जा सकता है।
दूसरी तस्वीर में बहामास के साफ पानी को देखा जा सकता है, जिसमें बादल भी नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर बोस्टन शहर में रात की शानदार नजारे को दर्शाती है। चौथी तस्वीर में सऊदी अरब के सबसे बड़े शहर और वहां राजधानी रियाद को देखा जा सकता है। वहीं, पांचवीं तस्वीर में ब्रिटिश कोलंबियां के बर्फ से ढके पहाड़ और अन्य इलाके नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Nasa #न #अतरकष #स #ल #हरतगज #फट #हमलय #बहमस #रयद #और #य #भ #दख
2024-02-29 09:30:39
[source_url_encoded