0

National Shooting Tournament: राजस्थान शूटिंग टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 4 सिल्वर मेडल, कायम किया दबदबा, आगे ओलंपिक की तैयारी

National Shooting Tournament: राजस्थान शूटिंग टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 4 सिल्वर मेडल, कायम किया दबदबा, आगे ओलंपिक की तैयारी

Last Updated:

National Shooting Tournament: भोपाल 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रजत पदक अपने नाम किए. यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के अंदर राजस्थान…और पढ़ें

शूटिंग

उदयपुर. भोपाल 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रजत पदक अपने नाम किए. यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के अंदर राजस्थान टीम ने चार पदक हासिल किए हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है.

व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन 
चीफ डे मिशन रणवीर सिंह राणावत ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में राजस्थान के धनंजय भारिया ने एयर राइफल शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. बालिका पिस्टल टीम स्पर्धा में वैशाली जाखड़, जिया जाखड़ और कोमल खिलेरी ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य के लिए दूसरा रजत पदक हासिल किया. रणवीर सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान टीम की ओर से आने वाले ओलंपिक मेडल की भी तैयारी की जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को शूटिंग रेंज की तरफ से एक और नया पदक मिलेगा.

टीम का प्रदर्शन और अन्य उपलब्धियां
राजस्थान की बालक पिस्टल टीम ने 1217 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया वहीं बालक एयर राइफल वर्ग में टीम 1094 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. राजस्थान दल का नेतृत्व रणवीर सिंह राणावत ने किया जबकि कोच नरेंद्र सिंह शक्तावत और महेश चौधरी ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया.

राष्ट्रीय स्तर पर दिलाया गौरव 
टीम मैनेजर दीपमाला, राज्यवर्धन सिंह चौहान और तकनीकी प्रभारी गोवर्धन सिंह शेखावत ने टीम को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान की इस सफलता ने राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया और खिलाड़ियों के समर्पण को उजागर किया.

सहयोग का दिया आश्वासन  
इस जीत से राजस्थान में शूटिंग के प्रति युवा पीढ़ी का उत्साह बढ़ने की उम्मीद है. राज्य सरकार और खेल संघ ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है और उन्हें भविष्य में और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया है.

homesports

शूटिंग में राजस्थानी खिलाड़ियों का दबदबा, अपने नाम किया जीत का 4 सिल्वर मेडल

[full content]

Source link
#National #Shooting #Tournament #रजसथन #शटग #टम #न #रषटरय #परतयगत #म #जत #सलवर #मडल #कयम #कय #दबदब #आग #ओलपक #क #तयर