ईडी की टीम को जांच में पता चला है कि कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री और सहयोगी खुद ही क्रिप्टो करंसी(New Crypto Currency) लाने की तैयारी में थे। इसके लिए इन्होंने दुबई में कुछ कंपनियां भी रजिस्टर्ड करवाई थीं। कांग्रेस नेता के करीबी तरुण राजेंद्र श्रीवास्वत पर भी जांच चल रही है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 18 Dec 2024 07:50:40 AM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Dec 2024 08:02:47 AM (IST)
HighLights
- ईडी ने लैपटाप सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
- नेता के करीबियों को भी जांच के घेरे में लिया गया।
- नेता के करीबी के घर जांच में मिली देसी पिस्टल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore News। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच और कार्रवाई के घेरे में आए इंदौर के कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री खुद का एक क्रिप्टो क्वाइन लाने की तैयारी में थे। यह भी पता चला है कि दुबई में कांग्रेस नेता द्वारा कई कंपनियां रजिस्टर्ड करवाई गई हैं।
ये कंपनियां अपने कर्मचारी और परिचितों के नाम पर बनाई हैं। कई परिचितों को अपने साथ दुबई की सैर भी कराई थी। जांच के दौरान कांग्रेस नेता के लैपटाप के साथ इलेक्ट्रानिक दस्तावेज ईडी ने जब्त किए हैं। करीबियों को भी जांच के घेरे में लिया गया है।
शैल कंपनियों के दस्तावेज भी मिले
अग्निहोत्री के ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। इस दौरान ईडी के हाथ कुछ शैल कंपनियों के दस्तावेज लगे हैं। इनसे पता चला है कि कांग्रेस नेता द्वारा खुद की एक क्रिप्टो करंसी जारी करने की तैयारी की जा रही थी।
इस दौरान अधिकारियों का एक और दल भी इंदौर पहुंचा। एक दल सिल्वर स्प्रिंग टाउनशिप के एक फ्लैट में भी जांच के लिए गया। इस बीच कुछ कर्मचारी व नौकरों से भी पूछताछ की गई। हालांकि ईडी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
छापे में अवैध हथियार भी मिले
ईडी के छापे में अवैध हथियार भी मिले हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) प्रियांकुश की टीम गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण राजेंद्र श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में भी सर्चिंग कर रही है। तरुण के विरुद्ध फेमा, क्रास बार्डर इंटरनेशनल कनेक्शन, हवाला, बैटिंग और डिब्बा कारोबार की जांच चल रही है।
एडी के मुताबिक टीम को तरुण के घर सर्चिंग में एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। मंगलवार देर रात लसूड़िया पुलिस ने तरुण के पर एफआईआर दर्ज कर ली। तरुण फिलहाल मुंबई में है। उसकी पत्नी और भाई से पूछताछ जारी है। ईडी ने अंकित (लसूड़िया), विनोद मित्तल (जानकीनगर) के घर में भी सर्चिंग की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-congress-leader-golu-agnihotri-was-preparing-to-issue-his-own-crypto-currency-8372911
#Crypto #Currency #खद #क #करपट #करस #जर #करन #क #तयर #म #थ #इदर #क #कगरस #नत #गल #अगनहतर