0

Ola ने स्कूटर सर्विस के लिए थमा दिया Rs 90 हजार का बिल, गुस्साए कस्टमर ने किया वो कि लोग देखते रह गए!

Ola Electric इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। कंपनी सरकारी जांच के घेरे में है और घाटे से भी जूझ रही है। इसी बीच एक और घटना के चलते कंपनी फिर से चर्चा में है। एक शख्स को ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रिपेयरिंग के लिए 90 हजार रुपये का बिल हाथ में थमा दिया। इसके बाद शख्स ने जो किया वो शायद आप नहीं सोच पाएंगे। कथित तौर पर शख्स ने कंपनी से इलेक्ट्रिक स्कूटर महीने भर पहले ही खरीदा था। 90 हजार का बिल थमाए जाने के बाद गुस्साए कस्टमर ने कंपनी के शो-रूम के सामने कुछ ऐसा किया कि लोग देखते रह गए। 

सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स इस वीडियो में अपने नए खरीदे गए इलेक्ट्रिक स्कूटर को हथौड़े से तोड़ता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालिक ने स्कूटर को महीने भर पहले ही खरीदा था और कंपनी ने सर्विसिंग के लिए शख्स को 90 हजार रुपये का बिल दे दिया। कथित रूप से शख्स ने स्कूटर को Ola के शोरूम के सामने ही, बीच सड़क पर हथौड़े से तोड़ना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जिस शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड किया है उसे कहते सुना जा सकता है कि स्कूटर का मालिक एक महीने पहले खरीदे स्कूटर को तोड़ रहा है क्योंकि कंपनी ने सर्विसिंग के लिए उसका 90 हजार रुपये का बिल बना दिया। हालांकि गैजेट्स 360 इस वीडियो की लोकेशन और सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने कमेंट्स भी दे रहे हैं। 

ओला इलेक्ट्रिक की ओर से अभी तक इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स कंपनी को इसकी खराब सर्विसेज के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इसे फेक भी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि बिल का डॉक्यूमेंट दिखाना चाहिए था। यह कंपनी की छवि खराब करने की कोशिश भी हो सकती है। कुछ यूजर्स ने इस घटना को भ्रष्टाचार से भी जोड़ दिया। बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

संबंधित ख़बरें

Source link
#Ola #न #सकटर #सरवस #क #लए #थम #दय #हजर #क #बल #गससए #कसटमर #न #कय #व #क #लग #दखत #रह #गए
2024-11-24 09:31:02
[source_url_encoded