OnePlus 13 Price (Leaked)
लॉन्च से पहले चीनी वर्जन की कीमत TechHome100 द्वारा लीक हो गई है। OnePlus 13 की कीमत 4699 Yuan (लगभग 55,400 रुपये) है जो कि OnePlus 12 से 400 Yuan (लगभग 4,707 रुपये) ज्यादा होने की उम्मीद है। हालांकि, OnePlus स्मार्टफोन की कीमत को कम करने के लिए लॉन्च डिस्काउंट और प्रमोशन ऑफर प्रदान कर सकता है।
OnePlus 13 Specifications
अब तक यह पुष्टि हो चुकी है कि OnePlus 13 में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। इस कॉम्बिनेशन के साथ डिवाइस पावरफुल परफॉर्मंस प्रदान कर सकता है और डिवाइस पहले ही AnTuTu बैंचमार्क पर 3,094,447 प्वाइंट का स्कोर कर चुका है। हीट को मैनेज करने में मदद के लिए फोन में सेकेंड जनरेशन Tiangong Cooling System Pro होगा। इसके अलावा परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए टाइडल इंजन, ऑरोरा इंजन, ई-स्पोर्ट्स इंडिपेंडेंट ग्राफिक्स इंजन और एआई एक्सेलेरेशन सॉल्यूशन जैसे कई कस्टम सॉफ्टवेयर फीचर्स शामिल होंगे। डिजाइन की बात करें तो OnePlus 13 कर्व्ड डिस्प्ले के साथ स्लीक और प्रीमियम बिल्ड से लैस होगा। यह फोन तीन कलर्स White Dew Morning Light, Blues Hour और Obsidian Secret Realm में आएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। अभी तक अन्य सेंसर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और नाइट मोड जैसे फीचर्स से लैस होने की उम्मीद है। OnePlus 13 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है, जबकि ग्लोबल वेरिएंट OxygenOS 15 के साथ डेब्यू कर सकता है। आगामी वनप्लस फोन दमदार बैटरी के साथ आएगा जो कि 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
Source link
#OnePlus #हग #OnePlus #स #महग #लक #कमत #स #हआ #खलस #जन #सभ #फचरस
2024-10-24 04:30:42
[source_url_encoded