0

Oppo Find N5 फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन में मिलेगी बड़ी बैटरी, होंगे 50MP वाले 3 कैमरा, जानें डिटेल

फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन्‍स का मार्केट अभी भी प्रीमियम यूजर्स तक सिमटा हुआ है। टेक्‍नो जैसे ब्रैंड्स ने कीमतों में थोड़ा ब्रेक लगाने की कोशिश की है, लेकिन सैमसंग और चाइनीज मेकर्स अभी भी लाख रुपये से ऊपर की डिवाइस लॉन्‍च कर रहे हैं। ओपो भी इस सेगमेंट में दमदार बनना चाहती है। हाल ही में Oppo Find सीरीज के प्रोडक्‍ट हेड झोउ यिबाओ (Zhou Yibao) ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर यूजर्स से फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन को लेकर उनकी प्रतिक्र‍िया जानी। गिजमोचाइना के अनुसार, झोउ ने नेक्‍स्‍ट-जेन फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन के सबसे प्रत्‍याशित अपग्रेड पर सवाल किया। यह एक पोल था जिसमें फोन की वेट, परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, वायरलैस चार्जिंग और एआई जैसे पहलुओं को शामिल किया गया था। 

इसके साथ ही डिजिटल चैट स्‍टेशन ने Oppo Find N5 के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस शेयर किए हैं। इससे अनुमान मिलता है कि कंपनी नया फोल्‍डफोन डेवलप कर रही है। उसे अगले साल पेश किया जाएगा। इससे पहले एक ओपो पोल से अनुमान मिला था कि कंपनी ने अपने अपकमिंग फोल्‍डेबल फोन के लिए Oppo Find N5 moniker नाम चुना होगा। 

टिप्‍सटर DCS का कहना है कि Oppo Find N5 में क्‍वॉलकॉम 8 एलीट प्रोसेसर होगा। फोन में 50 मेगापिक्‍सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा भी होगा। यह फोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और लेटेस्‍ट ColorOS 15 पर रन करेगा। 

कहा जाता है कि ओपो के पिछले फोल्‍ड के मुकाबले अपकमिंग फोल्‍ड फोन ज्‍यादा हल्‍का, पतला होगा और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आएगा। गिरने पर यह टूटे ना, इसके लिए भी फोन में इंतजाम किए जाएंगे और IPX8 रेटिंग फोन को मिलेगी, जो इसे वॉटरप्रूफ बनाएगी। 

इससे पहले DCS ने बताया था कि Find N5 में 5700एमएएच की बैटरी होगी। एक अन्‍य लीक में इसके 6000mAh होने की बात है। फोन को अगले साल की पहली तिमाही में लाया जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Oppo #Find #फलडबल #समरटफन #म #मलग #बड #बटर #हग #50MP #वल #कमर #जन #डटल
2024-12-16 12:16:44
[source_url_encoded