Oppo की Find सीरीज में दो नए स्मार्टफोन के लॉन्च टाइम का खुलासा हुआ है। कंपनी के Find मैनेजर Zhou Yibao की ओर से इसका संकेत मिला है। Zhou Yibao ने Weibo पर एक सवाल के जवाब में बताया (via) है कि Find X8 Ultra से पहले कंपनी Find N5 फोल्डेबल को पेश कर सकती है। Find X8 Ultra इसके बाद लॉन्च होगा।
Find X8 Mini को लेकर मैनेजर की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है। संभावना है कि Find X8 Mini इस सीरीज का सबसे छोटी स्क्रीन वाला फोन हो सकता है। अफवाह है कि फोन X8 Ultra के साथ ही लॉन्च हो सकता है या फिर X8 Ultra के रिलीज के कुछ हफ्ते बाद मार्केट में आ सकता है।
वहीं दूसरी ओर चीन से जाने-माने और ऑथेंटिक टिप्स्टर Smart Pikachu ने Oppo Find N5 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अहम जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, फोन में बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले होगा और यह 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। Find N5 के बारे में यह भी कयास है कि फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन हो सकता है। कंपनी इसे लेकर कब घोषणा करती है यह देखना होगा। लेकिन यहां से इतना जरूर कहा जा सकता है कि 2025 में Oppo एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च करके नए साल की धमाकेदार शुरुआत कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Oppo #Find #Ultra #स #पहल #लनच #हग #फलडबल #Oppo #Find #सपसफकशस #भ #लक
2024-12-23 02:51:33
[source_url_encoded