पन्ना जिले में एक किसान और उसके चार साथियों को खेत में दो हीरे मिले। इन हीरों का वजन क्रमशः 8 कैरेट 30 सेंट और 0.90 सेंट है। यह हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे। किसान और उसके साथियों को हीरों की नीलामी से लाखों रुपये मिलने की उम्मीद है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 29 Dec 2024 01:03:51 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Dec 2024 01:10:42 PM (IST)
HighLights
- हीरों की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही है, अब नीलामी में रखे जाएंगे।
- किसान और साथियों को हीरों की नीलामी से आर्थिक स्थिति सुधारने की उम्मीद।
- किसान और उसके साथी साल भर से अधिक समय से हीरों की तलाश कर रहे थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना। पन्ना जिले की धरा देश-दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है अब तो हीरों की नगरी पन्ना के खेतों में भी अनाज और सब्जी की जगह हीरे निकलने लगे हैं। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला।
बता दें कि आज रमखिरिया निवासी किसान राम नरेश दुबे और उसके चार साथियों को रमखिरिया निजी क्षेत्र से दो चमचमाते हुए हीरे मिले। जिनका वजन क्रमशः 8 कैरेट 30 सेंट व 0.90 सेंट है। इन दोनों हीरों को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा।
किसान और उसके साथियों में खुशी
किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरा मिलने से उसे और उसके सभी पार्टनर को बहुत खुशी है। हीरों नीलामी के बाद मिलने वाले रुपये से वह अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में यह पैसा खर्च करेंगे।
लाखों रुपये में आंकी जा रही कीमत
किसान ने बताया कि वह साल भर से अधिक समय से हीरों की तलाश कर रहे थे। वही हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह कम उज्ज्वल किस्म के हीरे हैं। इन दोनों हीरों की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fpanna-panna-diamond-two-diamonds-found-in-field-brightened-fortunes-of-farmer-and-his-four-companions-8374155
#Panna #Diamond #खत #म #नकल #द #हर #न #चमक #द #कसन #और #उसक #चर #सथय #क #कसमत