0

PCB ने अफवाहों को बताया झूठा, सिर्फ एक ट्वीट से साफ किया पूरा मामला; दी अहम जानकारी – India TV Hindi

Image Source : GETTY
Jason Gillespie And Shah Masood

क्रिकेट को अनिश्चितताओं के खेल माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उससे ज्यादा अनिश्चितता है। वहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। पीसीबी में कई बार ऐसे फैसले होते हैं, जिससे सभी को हैरानी होती है। अभी कुछ दिन पहले ही कैरी कस्टर्न ने पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स के कोच पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद जेसन गिलेस्पी को लिमिटेड ओवर्स का कार्यवाहक कोच बनाया गया था, तब वह टेस्ट कोच भी थे। इसके बाद खबर सामने आई है कि गिलेस्पी की जगह आकिब जावेद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट का कोच बनाया जाएगा। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर का खंडन किया है और इसे झूठा करार दिया है। पीसीबी ने ट्वीट करते हुए बताया कि जेसन गिलेस्पी टेस्ट कोच बने रहेंगे और वह ही साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के कोच होंगे।

 

लिमिटेड ओवर्स में कोच बन सकते हैं आकिब जावेद

इस बात की संभावना है कि उन्हें लिमिटेड ओवर्स के कार्यवाहक कोच पद से हटा दिया जाए और उनकी जगह आकिब जावेद को ये जिम्मेदारी मिल सकती है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान 24 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे की यात्रा करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि आखिब जावेद टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पीसीब अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें मना लिया है। सूत्र ने कहा कि पाकिस्तानी टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद हरारे के लिए उड़ान भरेगी। ऐसे में नए मुख्य कोच जिम्बाब्वे में उनके साथ जुड़ेंगे।

आकिब जावेद के पास है कोचिंग का अनुभव

आकिब जावेद मौजूदा समय में सीनियर नेशनल सेलेक्टर हैं। उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के साथ कोचिंग का काफी अनुभव है। वह हाल ही में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी थे। वह अतीत में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। जावेद का अनुभव पाकिस्तानी टीम के काम आ सकता है। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को लेकर शमी पर आया अपडेट

पहले टेस्ट में इस बॉलर का हो सकता है डेब्यू, Playing 11 में जगह के लिए प्रसिद्ध कृष्णा से टक्कर!

Latest Cricket News



Source link
#PCB #न #अफवह #क #बतय #झठ #सरफ #एक #टवट #स #सफ #कय #पर #ममल #द #अहम #जनकर #India #Hindi
[source_link