0

PIA के विज्ञापन से नेटिजन्स को याद आया 9/11, बोले- क्या ये एफिल टावर पर आतंकी हमले का संकेत

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के 10 जनवरी के विज्ञापन पर विवाद हुआ, जिसमें पीआईए विमान एफिल टॉवर की ओर उड़ता हुआ दिखाया था। इस विज्ञापन को 1979 के विवादास्पद विज्ञापन से जोड़कर देखा गया, जिससे 9/11 के हमलों की यादें ताजा हो गईं। पाकिस्तान सरकार ने जांच शुरू कर दी है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 08:46:38 PM (IST)

Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 08:58:51 PM (IST)

PIA के विज्ञापन से नेटिजन्स को याद आया 9/11, बोले- क्या ये एफिल टावर पर आतंकी हमले का संकेत
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विवादित विज्ञापन। (फोटो- पीआईए ऑफिशियल एक्स अकाउंट)

HighLights

  1. पीआईए ने 10 जनवरी को विवादास्पद विज्ञापन शेयर किया।
  2. विज्ञापन में एफिल टॉवर की ओर उड़ता विमान दिखाया गया।
  3. सोशल मीडिया पर विज्ञापन को लेकर तीखी आलोचना हो रही है।

एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने 10 जनवरी को एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसको लेकर अब विवाद हो रहा है। इस विज्ञापन में पीआईए के विमान को पेरिस के एफिल टॉवर की ओर उड़ते हुए दिखाया गया था।

इसमें एक टैगलाइन थी कि “पेरिस हम आज आ रहे हैं”। यह विज्ञापन 1979 के एक पुराने पीआईए विज्ञापन से मिलता जुलता है, जिसमें न्यूयॉर्क के ट्विन टावर्स पर बोइंग 747 की छाया दिखाई गई थी। यह फोटो 9/11 हमलों के बाद एक संवेदनशील फोटो बन गया था।

नए विज्ञापन को लेकर भी तीखी प्रतिक्रियाएं हुई हैं, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री शरीफ ने जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।

— PIA (@Official_PIA) January 10, 2025

विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर विवाद

पीआईए के नए विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचनाओं का सामना किया। यूजर्स ने इस विज्ञापन को 9/11 के आतंकवादी हमलों की यादों को ताजा करने वाला बताया है। इसे 1979 के एक विवादास्पद विज्ञापन से जोड़कर देखा गया था। उस विज्ञापन में न्यूयॉर्क के ट्विन टावर्स के ऊपर विमान की छाया थी, जो अब 9/11 के हमलों की यादों को ताजा कर देता है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या यह कोई धमकी है या क्या एयरलाइन ने अनजाने में आतंकवादी हमलों को बढ़ावा दिया है।

ये खबर पढ़ें- सिक्का उछालकर हत्या करने का फैसला… लड़की को मारकर शव के साथ रेप, हैरान कर देगी ये क्राइम स्टोरी

सरकार ने दिए जांच आदेश

  • इस विवाद के बाद पाकिस्तान सरकार ने इस विज्ञापन की गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि यह विज्ञापन पूरी तरह से “मूर्खता” थी। एफिल टॉवर को दिखाने का कोई मतलब नहीं था।
  • उन्होंने इस विज्ञापन को एक खराब डिजाइन बताया है। उन्होंने सुझाव दिया कि पीआईए की पेरिस के लिए उड़ान को किसी कम विवाद वाले तरीके से दिखाना था। पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू की।



Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-pia-advertisement-reminded-netizens-of-9-11-asked-is-this-a-sign-of-terrorist-attack-on-eiffel-tower-8376793
#PIA #क #वजञपन #स #नटजनस #क #यद #आय #बल #कय #य #एफल #टवर #पर #आतक #हमल #क #सकत