0

POCO के दो ‘सस्‍ते’ स्‍मार्टफोन 17 दिसंबर को होंगे लॉन्‍च! C और M सीरीज में मचेगा ‘धमाल’

POCO Upcoming launches : शाओमी का इंडिपेंडेंट ब्रैंड पोको (Poco) इस महीने नए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च कर सकता है। पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए नए प्रोडक्‍ट लॉन्च की जानकारी दी है। टीजर में ‘डबल द मैडनेस’ और ‘#डबलदमिस्ट्री’ जैसी टैगलाइनों का इस्‍तेमाल हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी दो नए फोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G को पेश कर सकती है। दोनों फोन बजट और मिड रेंज में आएंगे। हालांकि पूरा खुलासा 17 दिसंबर को किया जाएगा।  

हिमांशु के पोस्‍ट से कुछ खास तो पता नहीं चलता, लेकिन ऐसे संकेत मिलते हैं कि कंपनी उन डिवाइसेज को ला सकती है, जिनकी तैयारी वह कुछ वक्‍त से कर रही है जैसे- POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G। 
 

Source link
#POCO #क #द #ससत #समरटफन #दसबर #क #हग #लनच #और #सरज #म #मचग #धमल
2024-12-04 12:38:22
[source_url_encoded