हिमांशु के पोस्ट से कुछ खास तो पता नहीं चलता, लेकिन ऐसे संकेत मिलते हैं कि कंपनी उन डिवाइसेज को ला सकती है, जिनकी तैयारी वह कुछ वक्त से कर रही है जैसे- POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G।
पोको समेत अन्य कंपनियों की C सीरीज को किफायती स्मार्टफोन के रूप में लाया जाता है। वहीं, M सीरीज उन यूजर्स पर फोकस करती है, जो उसी प्राइस रेंज के आसपास प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। दोनों सीरीज पोको के लिए अहमियत रखती हैं और पूर्व में यूजर्स ने इन्हें पसंद किया है। फेस्टिव सेल में भी पोको M सीरीज और C सीरीज के स्मार्टफोन खूब बिकते रहे हैं।
कंपनी ने पिछले साल POCO C65 को लॉन्च किया था। वह लॉन्च भी दिसंबर महीने में हुआ था। उस हिसाब से POCO C75 5G को इस महीने पेश किया जा सकता है। उसी तरह से POCO M6 Pro 5G को इस साल पेश किया गया था। मुमकिन है कि कंपनी इसका सक्सेसर M7 Pro इसी महीने ले आए।
गिजमोचाइना के अनुसार, POCO M7 Pro 5G को कई सर्टिफिकेशन लिस्टिंग्स जैसे- अमेरिका की FCC और सिंगापुर की IMDA पर देखा जा चुका है। कहा यह भी जाता है कि पोको M7 Pro 5G चीन में लॉन्च हो चुके Redmi Note 14 5G का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है।
वहीं, POCO C75 5G में स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। यही चिपसेट हमने हाल में आए रेडमी फोन में देखा है। POCO C75 5G में 5,160mAh की बैटरी दी जा सकती है। 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले इसमें होगा, जो 120 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
Source link
#POCO #क #द #ससत #समरटफन #दसबर #क #हग #लनच #और #सरज #म #मचग #धमल
2024-12-04 12:38:22
[source_url_encoded