POCO X7 Neo आया गीकबेंच पर नजर
POCO X7 Neo ने सिंगल-कोर टेस्ट में 943 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,247 प्वाइंट हासिल किए। इन स्कोर से पता चला है कि फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग समेत डेली टास्क को आसानी से मैनेज करने की सुविधा प्रदान करेगा। लिस्टिंग से 6GB RAM (अन्य रैम वेरिएंट भी हो सकते हैं) और एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड एक अपडेटेड इंटरफेस हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि POCO X6 Neo ऑप्शनल 8GB या 12GB RAM के साथ आता है। Redmi Note 14, जिसे Poco X7 Neo के तौर पर रीब्रांड किए जाने की उम्मीद है, उसमें 8GB RAM भी मिलती है।
गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि POCO X7 Neo में एक पावरफुल मीडियाटेक प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि, सटीक एसओसी का खुलासा नहीं हुआ है। कोर आर्किटेक्चर और क्लॉक स्पीड से पता चला है कि यह MediaTek Dimensity 7025 Ultra हो सकता है। चिप में 6+2 कोर कॉन्फिगरेशन है, जिसमें 6 एफिशिएंसी वाले कोर 2.0GHz पर चलते हैं और 2 हाई परफॉर्मेंस वाले कोर 2.50GHz पर काम करते हैं। यह आर्किटेक्चर Redmi Note 14 में मिलने वाले Dimensity 7025 Ultra से मिलते हैं, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। लिस्टिंग में GPU PowerVR B-Series BXM-8-256 का पता चला है, जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क को मैनेज कर पाएगा।
POCO X7 Neo में Redmi Note 14 5G से मिलते जुलते कई फीचर्स हैं। POCO अपने फोन को अलग करने के लिए थोड़े बदलाव कर सकता है, जैसा कि POCO X6 Neo में हुआ था, जो Redmi Note 13 5G का एक किफायती वर्जन था। हाल ही में लॉन्च किए गए Redmi Note 14 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5110mAh बैटरी है। इन स्पेसिफिकेशंस के साथ यह मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में एक बेहतर विकल्प बनता है। Poco X7 Neo को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था और इसका अपग्रेड भी लगभग उसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च का समय नजदीक आने के साथ-साथ फोन के बारे में और भी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
Source link
#POCO #Neo #भरत #म #लनच #स #पहल #आय #गकबच #पर #नजर #6GB #RAM #क #सथ #हग #लनच
2024-12-12 06:44:33
[source_url_encoded