टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में दावा किया है कि Realme की 6.5 इंच डिस्प्ले और 1.5K रिजॉल्यूशन वाला एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh से अधिक की बैटरी हो सकती है। यह आगामी Realme 14 सीरीज का हिस्सा हो सकता है।
इस स्मार्टफोन से Oppo के Find X8 को टक्कर मिल सकती है। Realme 13 5G में 6.72 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले डिस्प्ले दिया गया है। Realme 13+ 5G में 6.67 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले है। इन स्मार्टफोन्स में 5,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। Realme ने बड़ी बैटरी वाले नए स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है। इस वजह से इस जानकारी को पूरी तरह सटीक नहीं मानना मुश्किल है। हाल ही में Realme ने प्रॉपराइटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी में एक इनोवेशन पेश किया था। इसे 320 W SuperSonic Charge कहा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन को लगभग 4.5 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। Realme ने चीन में आयोजित अपने एनुअल 828 Fan Fest में स्मार्टफोन्स के लिए एक नए प्रकार की फोल्डेबल बैटरी भी प्रदर्शित की था।
कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन को लगभग 4.30 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इससे डुअल USB Type-C आउटपुट के जरिए Realme के स्मार्टफोन्स को 150 W तक और कम्पैटिबल लैपटॉप को 65 W पर चार्ज करने का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स के लिए 4,420 mAh रेटेड कैपेसिटी वाली फोल्डेड बैटरी भी प्रदर्शित की गई थी। इस बैटरी को फोल्ड किया जा सकता है और इस वजह से यह फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल की जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स के मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी की बिक्री बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Display, Sensor, Battery, Market, Demand, Realme, Video, Storage, Oppo, Variants, Resolution, Vivo, Sale, Design, Processor, MediaTek, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#Realme #सरज #म #शमल #ह #सकत #ह #बड #बटर #वल #नय #मडल
2024-11-04 16:31:55
[source_url_encoded