0

Realme 14 Pro 5G बदलेगा गिरगिट की तरह अपने रंग! कंपनी ने दिखाई झलक

Realme ने अपनी Realme 14 Pro 5G सीरीज की एक झलक दिखाई है जिसमें कंपनी ने रंग बदलने वाले बैक पैनल को टीज किया है। यानी Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन गिरगिट की तरह बार-बार रंग बदलता नजर आएगा। कंपनी ने टीजर जारी करते हुए बताया कि स्मार्टफोन में टेम्परेचर सेंसिटिव कलर चेजिंग रियर कवर मौजूद होगा। यानी बदलते तापमान के साथ स्मार्टफोन भी रंग बदलता नजर आएगा। आइए जानते हैं डिटेल में कैसा होगा यह Realme 14 Pro 5G का खास फीचर। 

Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन सीरीज में खास फीचर कंपनी देने जा रही है जिसमें स्मार्टफोन का रियर बैक पैनल कलर बदलता दिखेगा। सीरीज में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ भी शामिल किया गया है जिसकी सेल जनवरी से शुरू होगी। Realme 14 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मिलने वाला है। इसमें IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशंस भी मौजूद होंगे। कंपनी ने कोपेनहेगन में एक मीडिया इवेंट के दौरान Realme 14 Pro+ 5G और Realme 14 Pro 5G का डिजाइन दुनिया के सामने पेश किया। 

कंपनी के अनुसार इन स्मार्टफोन्स में कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। तापमान जब 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे होगा तो रियर पैनल अपना रंग बदल लेगा। हैंडसेट को Nordic इंडस्ट्रियल डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के साथ मिलकर तैयार किया गया है। कहा गया है कि ये स्मार्टफोन दुनिया के पहले डिवाइसेज हैं जो कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ आते हैं। 

Realme 14 Pro+ 5G सीरीज में कंपनी ने एक वेरिएंट Pearl White कलर में पेश किया है। इसमें शैल जैसा टेक्स्चर दिया गया है और मैटे फिनिश है। यह 8mm से पतले साइज में आने वाला है। कंपनी ने दिखाया कि कैसे तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर फोन पर्ल व्हाइट से ब्लू कलर में आ जाता है। और फिर वापस से तापमान बढ़ने पर पर्ल व्हाइट में चला जाता है। यह नई टेक्नोलॉजी फोन में देखना यूजर्स को आकर्षक लग सकता है। देखने वाली बात होगी कि कंपनी फोन में और कौन से खास फीचर्स लेकर आती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Realme #Pro #बदलग #गरगट #क #तरह #अपन #रग #कपन #न #दखई #झलक
2024-12-20 05:00:18
[source_url_encoded