Realme P3 सीरीज का बेस मॉडल Realme P3 एक बार फिर से सुर्खियों में है। फोन को एक और सर्टीफिकेशन मिला है। यह डिवाइस अब Eurofins सर्टीफिकेशन में देखा गया है। MSP की रिपोर्ट के अनुसार, लिस्टिंग में फोन का मॉडल नम्बर RMX5070 बताया गया है। इस लिस्टिंग से खुलासा होता है कि फोन में 5,860 mAh बैटरी कैपिसिटी होगी। यानी मोटे तौर पर कंपनी इसे 6000mAh बैटरी के साथ टीज कर सकती है।
फोन में 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी यहां पर बताया गया है। इससे पहले आए लीक्स के मुताबिक फोन में 5G सपोर्ट भी है। इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा आने की बात सामने आ चुकी है। सेल्फी के लिए यह फोन 16MP कैमरा से लैस हो सकता है। फोन में तीन रैम स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। जबकि तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
Realme P3 के कलर वेरिएंट्स की बात करें तो यह फोन संभावित रूप से तीन शेड्स में आ सकता है। इसमें Nebula Pink, Comet Grey, और Space Silver को शामिल किया जा सकता है। बहरहाल ये सभी डिटेल्स लीक्स और अफवाहों पर आधारित हैं जिनकी अधिकारिक पुष्टि कंपनी की ओर से होना अभी बाकी है। लेकिन फोन का विभिन्न सर्टीफिकेशंस पर दिखाई देना इस बात का पुख्ता संकेत देता है कि यह स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Realme #म #हग #6000mAh #क #वशल #बटर #45W #फसट #चरजग
2025-01-18 13:00:45
[source_url_encoded