0

Redmi Note 14 Pro+ 5G होगा AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Xiaomi भारतीय बाजार में 9 दिसंबर को Redmi Note 14 5G सीरीज को लॉन्च करने वाला है। आज कंपनी ने Redmi Note 14 Pro+ 5G के लॉन्च को टीज किया है। Note 14 Pro+ में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी जाएगी। यहां हम आपको Redmi Note 14 Pro+ 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Xiaomi ने 20+ AI फीचर्स के साथ SuperAI की पुष्टि की है। यह भी बताया गया है कि यह OTA अपडेट के जरिए उपलब्ध होगा। इसमें कहा गया है कि फोन Xiaomi की अलाइव डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड सिमैट्री और कर्व्स के बीच एक बैलेंस बनाता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर्स ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लू वर्जन में वीगन लैदर फिनिश होगी। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होगा। वहीं फोन में 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिलने की भी पुष्टि हुई है।

Redmi Note 14 Pro+ Availability

Redmi Note 14 Pro+ लॉन्च के बाद mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा।

Redmi Note 14 Pro+ Specifications 

आपको बता दें कि सितंबर में चीन में पेश किए Redmi Note 14 Pro+ में 6.67 इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1220×2712 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 16GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Note 14 Pro+ एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। इस फोन में 6,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के मामले में फोन की लंबाई 162.53 मिमी, चौड़ाई 74.67 मिमी, मोटाई 8.66 मिमी और वजन 210.8 ग्राम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 14 Pro+ के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का ओम्निविजन OV20B फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Note 14 Pro+ में 5G, वाईफाई 6, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, Galileo, GLONASS, Beidou और एनएफसी शामिल है।

Source link
#Redmi #Note #Pro #हग #AMOLED #डसपल #50MP #कमर #क #सथ #लनच #जन #सबकछ
2024-11-25 11:56:21
[source_url_encoded