कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेशी घुसपैठ और आपराधिक गतिविधियों पर चिंता जताई, ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाए, और भारत सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से करते हुए उन्हें त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति बताया।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 19 Jan 2025 10:36:45 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Jan 2025 10:58:05 PM (IST)
HighLights
- ममता सरकार पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप।
- विजयवर्गीय ने बांग्लादेशी घुषपैठियों को लेकर जताई।
- भारत सरकार बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्ती कर रही।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देश में बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता जताई है। अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके घर में हुए हमले में पकड़े गए आरोपित के बांग्लादेशी नागरिक होने का संदेश है।
इस पर रविवार को विजयवर्गीय ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की राज्य सरकार बांग्लादेशियों से घुसपैठ करवाकर उनके आधार कार्ड तैयार करवा रही है।
भारत में आकर अपराध करते हैं बांग्लादेशी
जबलपुर में पत्रकार वार्ता में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बांग्लादेशियों की आपराधिक गतिविधियां चिंता का विषय हैं। वे भारत में आकर अपराध करते हैं। अभी साइबर क्राइम चल रहा है, जिसमें बांग्लादेशियों की भूमिका है। इस पर आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। भारत सरकार बांग्लादेशियों को खोजने के लिए सख्ती कर रही है।
विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी का कद आरएसएस प्रमुख डा. मोहन भागवत के घुटनों के बराबर भी नहीं है। राहुल के मुंह से डा. भागवत के लिए बोलना देश के लोगों को भी पसंद नहीं है।
उन्होंने कहा कि डा. भागवत त्याग की प्रतिमूर्ति हैं और उनका सारा जीवन देश के लिए समर्पित है। वहीं राहुल का जीवन कुर्सी के लिए समर्पित है। राहुल का डा. भागवत के लिए बयान ऐसा है- जैसे आसमान में देखकर थूकना।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-kailash-vijayvargiya-said-bengal-government-is-allowing-infiltration-of-bangladeshis-into-country-8377403
#Saif #Ali #Khan #Attack #वजयवरगय #क #ममत #बनरज #पर #हमल #बल #बगल #सरकर #दश #म #करव #रह #बगलदशय #क #घसपठ