0

Samsung के ‘टफ’ स्मार्टफोन Galaxy XCover 7 Pro में होगा Snapdragon 7s Gen 3 चिसपेट! लॉन्च से पहले डिटेल लीक

सैमसंग रग्ड स्मार्टफोन बनाने के लिए भी जानी जाती है। Samsung XCover सीरीज में रग्ड स्मार्टफोन कंपनी लॉन्च करती है। पिछले साल सैमसंग ने इस सीरीज में XCover 7 को लॉन्च किया था। फोन को लॉन्च हुए पूरा एक साल बीत चुका है। इसलिए अब इसमें एक नया एडिशन होने की खबरें सामने आ रही हैं। फोन का सक्सेसर जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है जो कि Samsung Galaxy XCover 7 Pro के नाम से लॉन्च हो सकता है। 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro के नाम से कंपनी अगला रग्ड स्मार्टफोन मार्केट में जल्द लॉन्च कर सकती है। एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। जबकि वनिला मॉडल में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया है। अपकमिंग फोन MIL-STD-810H सर्टीफिकेशन के साथ आ सकता है। इसमें डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP रेटिंग भी देखने को मिलेगी। 

Galaxy XCover 7 Pro में जाहिर तौर पर पिछले मॉडल से अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिया गया है। लेकिन लाइनअप में कंपनी ने अभी तक एक ही फोन लॉन्च किया है। इसलिए बहुत जल्द इसमें अगला एडिशन देखने को मिल सकता है। अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा Galaxy XCover 7 से लगाया जा सकता है। 

Galaxy XCover 7 में 6.6 इंच का फुल-एचडी (1,080 x 2,408 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। इसमें 6GB रैम मिलती है। फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शूटर है। फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसे मिलिट्री ग्रेड सर्टिफ‍िकेशन मिला है यानी गिरने पर फोन को नुकसान नहीं होता। इसमें 4050mAh की बैटरी मिलती है। फोन का वजन 240 ग्राम है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Samsung #क #टफ #समरटफन #Galaxy #XCover #Pro #म #हग #Snapdragon #Gen #चसपट #लनच #स #पहल #डटल #लक
2025-01-17 05:41:53
[source_url_encoded