0

Samsung के Galaxy Z Flip 7 में मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 7 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। 

टिप्सटर Steve H.McFly ने Android Headlines के साथ मिलकर Galaxy Z Flip 7 के कथित डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया है। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन में सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए होल पंच कटआउट दिख रहा है। Galaxy Z Flip 7 में इसके पिछले वर्जन की तुलना में बड़ी इनर और आउटर स्क्रीन हो सकती हैं। इसमें 6.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है। Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच की इनर स्क्रीन और 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले है। नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर सैमसंग का Exynos 2500 हो सकता है। इसमें 12 GB का RAM मिल सकता है। 

हाल ही में टिप्सटर PandaFlash ने बताया था कि इस स्मार्टफोन में इसके पिछले वर्जन की तुलना में डिजाइन में कुछ अपग्रेड हो सकते हैं। इसमें मजबूत हिंज और कम दिखने वाली क्रीज के साथ ही थर्मल मैनेजमेंट के लिए बड़ा वेपर चैंबर दिया जा सकता है। इस टिप्सटर ने दावा किया है कि सैमसंग ने Galaxy Z Flip 7 के डिस्प्ले की एफिशिएंसी बढ़ाई है। इस स्मार्टफोन में कंपनी के ProVisual Engine AI फोटोग्राफी टूल्स का नया वर्जन हो सकता है। Galaxy Z Flip 7 में पिछले वर्जन के समान 25 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है। 

यह Exynos 2500 चिपसेट वाला कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इस टिप्सटर ने बताया है कि Exynos 2500 में आठ वर्कग्रुप प्रोसेसर्स के साथ Xclipse 950 GPU होगा। इस GPU में AMD के आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस चिपसेट में 16-बिट 9.6 Gbps क्वाड-चैनल LPDDR5X मेमोरी और UFS स्टोरेज के लिए सपोर्ट हो सकता है। हाल ही में GalaxyClub की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Galaxy Z Flip 7 में Galaxy Z Flip 6 के समान कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Design, Sensor, Demand, Market, Samsung, Video, Specifications, Battery, OnePlus, Variants, Display, Foldable Smartphones, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#Samsung #क #Galaxy #Flip #म #मल #सकत #ह #बड #डसपल
2025-02-27 17:59:16
[source_url_encoded