Samsung Galaxy A36 स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। Galaxy Club की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी ए36 में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा होगा। फ्रंट में कंपनी इस बार बदलाव कर सकती है क्योंकि सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल की बजाए 12 मेगापिक्सल का हो सकता है। लेकिन कहा गया है कि भले ही मेगापिक्सल कम होगा लेकिन कंपनी इसका सेंसर अपग्रेड करेगी।
रोचक बात यह कही गई है कि Galaxy A56 फोन में भी फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, लेकिन एक बार फिर से यह गैलेक्सी ए36 के 12MP फ्रंट सेंसर से अलग होगा। यह बेहतर सेंसर होगा। वहीं, गैलेक्सी ए36 के अल्ट्रावाइड और और मैक्रो सेंसर के डिटेल्स रिपोर्ट में नहीं दिए गए हैं। संभावना है कि कंपनी पिछले साल आए मॉडल्स की तरह ही इनमें भी वही सेंसर रख सकती है। यानी फोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा।
Galaxy A36 फोन में कंपनी डिजाइन के मामले में भी कुछ बदलाव लेकर आ सकती है। फोन का कैमरा आइलैंड ज्यादा डिफाइन होकर आ सकता है। यानी लेंस अलग-अलग, रियर पैनल से बाहर झांकते नहीं दिखाई देंगे। ये एक कैमरा आइलैंड में सजाए जा सकते हैं। फोन की गीकबेंच लिस्टिंग कहती है कि इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर हो सकता है जो कि Snapdragon 6 Gen 3 या 7s Gen 2 भी हो सकता है। अभी तक डिवाइस को मिले सर्टीफिकेशंस के आधार पर कहें तो फोन में 6 जीबी रैम, और एंड्रॉयड 15 जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Source link
#Samsung #Galaxy #A36 #फन #म #6GB #रम #क #सथ #हग #50MP #क #मन #कमर #सपसफकशस #लक
2024-11-14 04:09:34
[source_url_encoded