Samsung Galaxy S25 series price, availability
Samsung Galaxy S25 को अमेरिका में 799 अमेरिकी डॉलर (करीब 69,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस 12GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन आता है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 859 अमेरिकी डॉलर (करीब 74,300 रुपये) है। 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत की घोषणा होना बाकी है।
वहीं, Samsung Galaxy S25+ के 12GB + 256GB स्टोरेज वाले बेस कॉन्फिगरेशन की कीमत 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 86,400 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,119 अमेरिकी डॉलर (करीब 96,700 रुपये) है।
Samsung Galaxy S25 Ultra के बेस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 1,299 अमेरिकी डॉलर (करीब 1,12,300 रुपये) है। इसके 12GB + 512GB वेरिएंट और 12GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,419 अमेरिकी डॉलर (करीब 1,22,700 रुपये) और 1,659 अमेरिकी डॉलर (करीब 1,43,400 रुपये) है।
Samsung Galaxy S25 को Icy Blue, Mint, Navy और Silver Shadow कलर ऑप्शन और Blueblack, Coralred, और Pinkgold ऑनलाइन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Galaxy S25 Ultra को Titanium Jadegreen, Titanium Jetblack और Titanium Pinkgold कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung S25 सीरीज आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इन मॉडल्स की सेल 7 फरवरी से शुरू होगी।
Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ specifications
Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ में सबसे बड़े अंतर डिस्प्ले और बैटरी क्षमता में होते हैं। दोनों स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चलते हैं। Samsung का कहना है कि इन दोनों हैंडसेट्स को सात साल के ओएस और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। Galaxy S25 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.2-इंच FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। यह पैनल 2,600 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। वहीं, Galaxy S25+ में समान डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स के साथ 6.7-इंच (1,440×3,120 पिक्सल) साइज की स्क्रीन मिलती है। दोनों पैनल Corning Gorilla Armor 2 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स में Galaxy डिवाइस के लिए ट्यून्ड Snapdragon 8 Elite SoC मिलता है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 3.2 टाइप स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट में भी पिछली जनरेशन की तुलना में कुछ बदलाव हैं। Galaxy S25 और Galaxy S25+ दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 2x इन-सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ एक 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। आगे की तरफ भी दोनों हैंडसेट में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Samsung Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो पिछले साल के मॉडल के समान 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Galaxy S25+ में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,900mAh की बड़ी बैटरी है। दोनों फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करते हैं। दोनों फोन में 4G, 5G, Wi-Fi 6E, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि नए Galaxy डिवाइसेज में पानी से बचाव के लिए IP68 रेटेड बिल्ड मिलता है। बेस मॉडल की मोटाई 7.3mm और वजन 162 ग्राम है, जबकि प्लस मॉडल की मोटाई 8.6 mm और वजन 190 ग्राम है।
Samsung Galaxy S25 Ultra specifications
Samsung Galaxy S25 Ultra भी Android 15-बेस्ड One UI 7 के साथ शिप होगा, जिसमें यूजर्स को सात साल के लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाने का दावा किया गया है। फोन 6.9-इंच (1,400×3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600nits तक के पीक ब्राइटनेस लेवल शामिल है। इस मॉडल में भी Galaxy S25 और Galaxy S25+ के समान Galaxy चिप के साथ कस्टम Snapdragon 8 Elite SoC मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 3.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Ultra मॉडल होने के नाते इसमें दो अन्य बेस मॉडल्स के विपरीत एक एक्स्ट्रा कैमरा मिलता है। इसके क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 2x इन-सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) वाला 200-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Samsung Galaxy S24 Ultra के समान ही लेटेस्ट फ्लैगशिप में भी 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट भी मिलता है। इसमें Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, UWB, GPS और USB Type-C के साथ सभी बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि Samsung Galaxy S25 Ultra में पानी से बचाव के लिए IP68 रेटेड बिल्ड मिलता है। फोन अन्य Ultra सीरीज हैंडसेट के समान Samsung S Pen स्टाइलस को सपोर्ट करता है, जिसे फोन के फ्रेम के अंदर छिपाया जा सकता है। इसकी मोटाई 8.2 mm और वजन 218 ग्राम है।
Source link
#Samsung #Galaxy #S25 #सरज #12GB #तक #रम #1TB #तक #सटरज #क #सथ #हई #लनच #जन #कमत #और #सपसफकशनस
2025-01-22 18:32:21
[source_url_encoded